Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए Unacademy ने ऑफलाइन कोचिंग Sriram’s IAS से मिलाया हाथ

इस साझेदारी के माध्यम से Sriram’s IAS एवं Unacademy एक साथ मिलकर काम करेंगे. जिससे छात्र Unacademy की ऑनलाईन टेक्नोलॉजी तथा Sriram’s IAS के तरीकों और दोनों संस्थानों के शिक्षकों का लाभ उठाकर सिविल सर्विस परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे.

सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए Unacademy ने ऑफलाइन कोचिंग Sriram’s IAS से मिलाया हाथ

Wednesday March 29, 2023 , 2 min Read

देश की टॉप एडटेक कंपनियों में से एक Unacademy एवं ऑफलाइन कोचिंग संस्थान श्रीराम आईएएस अकेडमी (Sriram’s IAS Academy) ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों को लर्निंग का बेस्ट अनुभव प्रदान करने के लिए एक दूसरे के साथ साझेदारी की है.

इस साझेदारी के माध्यम से Sriram’s IAS एवं Unacademy एक साथ मिलकर काम करेंगे. जिससे छात्र Unacademy की ऑनलाईन टेक्नोलॉजी तथा Sriram’s IAS के तरीकों और दोनों संस्थानों के शिक्षकों का लाभ उठाकर सिविल सर्विस परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे.

Sriram’s IAS और Unacademy के बीच यह साझेदारी यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को Unacademy के प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम गुणवत्ता का कंटेंट, आधुनिक तकनीकें एवं अनुभवी फैकल्टी सदस्य उपलब्ध कराएगी.

साझेदारी के तहत Sriram’s IAS के कई टॉप शिक्षक Unacademy के शिक्षकों के साथ मिलकर Unacademy प्लेटफॉर्म के ज़रिए यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन देंगे, उन्हें आधुनिक तरीकों से पढ़ाएंगे.

Sriram’s IAS के शिक्षकों की टीम Sriram’s IAS के संस्थापक एवं निदेशक श्री श्रीराम श्रीरंगम के नेतृत्व में काम करेगी, जो अपने 35 सालों के अनुभव में 30,000 से अधिक छात्रों को कोचिंग दे चुके हैं. Sriram’s IAS के ऑनलाईन कोर्सेज़ एक्सक्लुज़िव रूप से Unacademy पर उपलब्ध होंगे.

Unacademy के ऑनलाईन फ्रेमवर्क का उपयोग कर सभी छात्र आधुनिक तकनीक का लाभ उठा सकेंगे और अध्ययन सामग्री एवं संसाधनों का अनलिमिटेड एक्सेस पा सकेंगे. इसके साथ ही वे Sriram’s IAS के शिक्षकों से परीक्षा-उन्मुख क्लासरूम कोचिंग का लाभ उठा सकेंगे.

बता दें कि, साल 2015 में गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह द्वारा शुरू की गई Unacademy सितंबर, 2020 में ही यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गई थी.

यह भी पढ़ें
जॉब के साथ सोशल वर्क: मिलिए विकास कुमार से, जो गरीब बच्चों के सपनों को पूरा करने में कर रहे मदद