Mini Gill
मिनी गिल साहित्य की अंत:परतों को खोलने और समाज में उसको लागू करने की कोशिशों में जुटी रहती हूं। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरविंद महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत मिनी गिल अंतर्नाद नाम से साहित्यिक सामाजिक संस्था की संयोजक हैं। मिनी गिल के लेख तमाम बड़े समसामयिक पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।