गूगल और फेसबुक जैसी विदेशी कंपनियों को अब भारत में भी देना होगा टैक्स
आपको जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक भारत को किसी तरह का टैक्स नहीं देता है। यही हाल गूगल और बाकी तमाम विदेशी कंपनियों का है जिनका बेस तो किसी और देश में है लेकिन उनका कारोबार भारत में फैला हुआ है।
अब सरकार इन कंपनियों को भारत में डेटा सेंटर बनाने की मांग कर रही है, जिससे डेटा प्राइवेसी भी बनी रहे और भारत को टैक्स भी मिल सके। हालांकि इन कंपनियों की कुछ सहायक कंपनियां भी हैं जिनका बेस भारत में ही है, लेकिन उनकी संख्या और आकार बहुत छोटा है।
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स भारत में हैं? अक्टूबर 2018 में एक वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में लगभग 30 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं। इतने अधिक यूजरबेस के साथ फेसबुक के लिए ये कमाई का जरिया हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक भारत को किसी तरह का टैक्स नहीं देता है। यही हाल गूगल और बाकी तमाम विदेशी कंपनियों का है जिनका बेस तो किसी और देश में है लेकिन उनका कारोबार भारत में फैला हुआ है। अब सरकार कुछ उपायों पर विचार कर रही है जिससे इन कंपनियों को टैक्स के दायरे में लाया जा सके।
दरअसल ये सारी विदेशी ऑनलाइन कंपनियां किसी दूसरे देश में रहकर ही सारा काम करती हैं, इसलिए इन पर भारत टैक्स नहीं लगा पाता। लेकिन अब सरकार इन कंपनियों को भारत में डेटा सेंटर बनाने की मांग कर रही है, जिससे डेटा प्राइवेसी भी बनी रहे और भारत को टैक्स भी मिल सके। हालांकि इन कंपनियों की कुछ सहायक कंपनियां भी हैं जिनका बेस भारत में ही है, लेकिन उनकी संख्या और आकार बहुत छोटा है। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब इन कंपनियों का डेटा सर्वर भारत में स्थापित हो जाएगा तो सरकारी राजस्व बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।
अभी ये कंपनियां भारत में स्थायी रूप से अपना बेस नहीं बना सकी हैं। हालांकि सरकार इन ऑनलाइन वेबसाइट्स को मिलने वाले विज्ञापन पर 6 फीसदी का टैक्स वसूलती हैं। लेकिन यह टैक्स अधिकतर भारतीय कंपनियों द्वारा भुगतान किया गया होता है। इस पर भी शुरुआत में विवाद हुआ था और इसे हटाने की मांग की जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने इस तरह विज्ञापनदाताओं से एक हजार करोड़ रुपये का कर वसूल चुकी है।
वैसे भी जितनी भी भारतीय आईटी कंपनियां दूसरे देशों में कारोबार करती हैं उन्हें संबंधित देश में टैक्स के रूप में भारी पैसा देना पड़ता है। वहीं विदेशी कंपनियां भारत में कारोबार कर मुनाफा तो कमाती ही हैं, साथ ही टैक्स से भी बच जाती हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक अकेले भारत में फेसबुक ने 98 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन मेडिकल जांच करने वाला यह स्टार्टअप अब गांवों में भी दे रहा सुविधाएं