शाबाश! कैट परीक्षा में 10 अभ्यर्थियों ने सौ पर्सेंटाइल स्कोर किया, सभी 10 अभ्यर्थी इंजीनियर हैं
CAT परिणाम 2019: 10 अभ्यर्थियों को 100 व 21 के 99.9 पर्सेटाइल के साथ IIM में दाखिले का रास्ता साफ। दसों अभ्यर्थी प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं, जिनमें से छह आईआईटी और दो एनआईटी के छात्र रह चुके हैं। आईआईएम के अलावा 115 अन्य भारतीय संस्थान भी कैट की रेटिंग के आधार पर दाखिला प्रक्रिया पूरी करेंगे।
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) में दाखिले के लिए आयोजित की गई कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये, जिसमें 10 अभ्यर्थियों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ये दसों अभ्यर्थी प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं, जिनमें से छह आईआईटी और दो एनआईटी के छात्र रह चुके हैं।
इनमें से चार अभ्यर्थी महाराष्ट्र से और अन्य झारखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
आईआईएम और 100 से अधिक गैर-आईआईएम संस्थानों के एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 2019 की परीक्षा में पिछले 10 साल में सबसे अधिक संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।
कुल 21 परीक्षार्थीयों ने 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं, जिनमें से 19 तकनीकी पृष्ठभूमि के हैं। इस परीक्षा में कुल 1.34 लाख पुरुष, 75,000 महिला अभ्यर्थी और पांच ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हुए।
आपको बता दें कि कैट परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी होगा।
ऐसा माना जाता है कि कैट में किसी छात्र का स्कोर 99 पर्सेटाइल से ज्यादा होता है तो आइआइएम में उसके प्रवेश का चांस ज्यादा होता है।
आपको बतातें चलें कि पर्सेटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिला। जैसे अगर आपका पर्सेटाइल 80 फीसद है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 80 फीसद उम्मीदवारों से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
कैट परीक्षा के संयोजक शुभाशीष डे ने बताया कि कैट परीक्षा के अंकों के आधार पर अब देश के विभिन्न आईआईएम अपने यहां दाखिले के लिए छात्रों की शॉर्टलिस्ट तैयार करेंगे। आईआईएम के अलावा 115 अन्य भारतीय संस्थान भी कैट की रेटिंग के आधार पर दाखिला प्रक्रिया पूरी करेंगे।
(Edited by रविकांत पारीक )