मैं केवल आकर्षक विचारों वाले स्टार्टअप्स में ही निवेश करता हूं: रतन टाटा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना स्टार्टअप इंडिया में निजी तौर पर सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा मानते हैं कि वो उन्हीं नये विचारों पर आधारित कंपनियों में निवेश करते हैं जो उन्हें ‘उत्साहित’ करते हैं। टाटा अबतक 20 से अधिक नये विचारों वाली स्टार्टअप कंपनियों में निवेश कर चुके हैं।
टाटा ने युवा उद्यमियों को कहा,
‘‘हम एक बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। यहां पूरी तरह से एक नयी दुनिया है। स्टार्टअप्स युवा भारत की रचनात्मकता एवं अभिनव प्रयोग का मूर्त रूप हैं। एक स्टार्टअप में निवेश का मूल्यांकन करते समय मैं यह देखता हूं कि क्या उसका कारोबारी विचार मुझे उत्साहित करता है।’’
टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन का कहना है कि उनका दूसरा मापदंड स्टार्टअप्स के संस्थापकों का मूल्यांकन करना होता है।
टाटा संस के मानद चेयरमैन आक्रामक ढंग से स्टार्टअप्स में निवेश करते रहे हैं। अभी हाल ही में रतन टाटा ने डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया है। इसके अलावा उन्होंने स्नैपडील, कार्य, अर्बन लैडर, ब्लूस्टोन, कारदेखो, सबसे टेक्नोलाजीज, शियोमी और ओला जैसी फर्मों में निवेश किया है।
पीटीआई