इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण के लिए 17000 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाएं मंजूर
पीटीआई
सरकार ने इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण योजना के तहत अब तक 17,112 करोड़ रुपये मूल्य की 69 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस दौरान सरकार को 1.2 लाख करोड़ रुपये मूल्य के प्रस्ताव मिले थे। आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स सचिव अरूणा शर्मा ने यह जानकारी दी।

अरूणा शर्मा ने कहा, ‘संशोधित विशेष प्रोत्साहन पैकेज योजना :एमएसआईपीएस: के तहत लगभग 160 प्रस्तावों में से 69 को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं में कुल 17,112 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है।’
शर्मा ने कहा,
10,000 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं को एमएसआईपीएस के तहत फायदों से खारिज कर दिया गया है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रोनिक्स हार्डवेयर में निवेश के समय वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के तहत 26 जुलाई 2020 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
सरकार ने इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढावा देने के एमएसआईपीएस की शुरआत की थी ताकि आयात पर निर्भरता को घटाते हुए विदेशी मुद्रा के बहिरप्रवाह को रोका जा सके।
वित्त वर्ष 2014-15 में इलेक्ट्रोनिक्स सामान का कुल आयात 2.25 लाख करोड़ रुपये रहा जो कि पूर्व वित्त वर्ष में 1.95 लाख करोड़ रुपये रहा था।
इलेक्ट्रोनिक्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार इलेक्ट्रोनिक्स सामान का कुल घरेलू उत्पादन 2014-15 में 1,90,366 करोड़ रुपये रहा।