यूट्यूब की सुपरस्टार लिली सिंह सिखाएँगी कैसे बनें खुद का ‘बॉस’
अगले साल मार्च में आएगी लिली सिंह की पहली किताब
यूट्यूब की सुपरस्टार लिली सिंह की अगले साल मार्च में पहली किताब आएगी। इसमें प्रेरक कहानियाँ होगी। किताब में सिखाया जाएगा कि अपना खुद का ‘बॉस’ या एक ऐसा व्यक्ति कैसे बना जा सकता जो आत्मविश्वास से भरा हो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता हो।
किताब के प्रकाशक पेंगुईन रेंडम हाउस ने कहा, ‘‘हाउ टू बी ए बास: ए गाइड टू सर्वाइविंग कॉन्करिंग लाइफ’’ यह किताब मजेदार सच्ची कहानियों पर आधारित है। ये लिली के अपने अनुभव और उपलब्धियों की कहानियां है, जो साबित करती हैं कि ‘बॉस’ बनने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण जरूरी होता है और सफलता के लिए कोई छोटा रास्ता नहीं होता है।
अपने मजाहिया और प्रेरक यूट्यूब वीडियो के जरिए दुनिायभर में प्रसिद्ध हो चुकी लिली उर्फ सुपरवुमन कहती हैं, ‘‘अपनी पहली किताब को लिखना और साझा करना बड़ा ही रोमांचक अनुभव है। सफलता और प्रसन्नता हासिल करने के बारे में मैंने जो कुछ भी सीखा है वह सबकुछ इसमें है। इस यात्रा ने मुझे सिखाया है कि अपने आप को हमेशा आगे रखना चाहिए और किसी भी चीज को राह में रोड़ा नहीं बनने देना चाहिए। अपने सपनों को पूरा करने का एक ही सूत्र है और वह है कड़ी मेहनत।’’
यह किताब 28 मार्च, 2017 को दुनियाभर में एक साथ जारी होगी।..पीटीआई