देश में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हुई
नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई। वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई।

फोटो साभार: shutterstock
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई।
देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है।
आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है।
यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई।
आपको बता दें कि भारत में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत हो गई है और अब तक 13 लाख मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।