बच्चों से दूर रहने पर खुद को दोषी महसूस करती हैं जेनिफर लोपेज
अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज का कहना है कि अगर वह काम के चलते लंबे समय तक अपने दोनों जुड़वा बच्चों मैक्स और एम्मे से दूर रहती हैं तो वह अपने आप को दोषी महसूस करती हैं।
पीबीएस सीरिज ‘एक्टर्स ऑन एक्टर्स’’ के एक आगामी एपिसोड में 46 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने बच्चों को समय देने के लिए अपने कार्यक्रम में परिवर्तन करने की पूरी कोशिश करती हैं।
लोपेज ने कहा, ‘‘अगर मैं ज्यादा समय तक अपने काम में व्यस्त हो जाती हूं तो मैं खुद को दोषी महसूस करती हूं। अधिक विलंब का अहसास होने पर मुझे लगता है, हे भगवान, सात बज गये हैं और मैंने अभी तक उनकी खबर नहीं ली है। मेरे साथ क्या समस्या है? मैं किस तरह की मां हूं?’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बच्चे मेरे नये टेलीविजन शो ‘शेड्स ऑफ ब्लू’ के सेट पर मुझसे मिलने आते हैं। सेट पर उनका एक कमरा है ताकि स्कूल के बाद वे सीधे यहां आ जाएं।’’(पीटीआई)