Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

सौदा! अडाणी ट्रांसमिशन ने इस कंपनी को 3,220 करोड़ रुपये में बेची एईएमएल से 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी

सौदा! अडाणी ट्रांसमिशन ने इस कंपनी को 3,220 करोड़ रुपये में बेची एईएमएल से 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी

Wednesday February 12, 2020 , 1 min Read

अडाणी ट्रांसमिशन ने अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) में अपनी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) को बेच दी है। यह सौदा 3,220 करोड़ रुपये में होने का अनुमान है। अडाणी ट्रांसमिशन ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को नियामकीय सूचना में जानकारी दी।


k

सांकेतिक चित्र (फोटो क्रेडिट: DNA India)



नई दिल्ली, अडाणी ट्रांसमिशन ने अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) में अपनी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) को बेच दी है। यह सौदा 3,220 करोड़ रुपये में होने का अनुमान है।


अडाणी ट्रांसमिशन ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को मंगलवार को नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी।


कंपनी ने कहा,

"कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) ने अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड में 25.10 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है।"


कतर इन्वेस्टमेंट ने एईएमएल में कुल 3,220 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें इक्विटी के रूप में 1,210 करोड़ रुपये और शेयरधारक सहायक कर्ज के हिस्से के रूप में 2,010 करोड़ रुपये शामिल है।