कोरोना संक्रमित पाये गए अमिताभ बच्चन, परिवार और स्टाफ का भी कराया गया टेस्ट
फिल्म और राजनीति जगत से जुड़े लोगों के साथ आमलोग भी अब उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में शुमार अमिताभ बच्चन शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं, इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिये शेयर की है। इसके पहले ख़बर आ रही थी कि अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया हूँ। मुझे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। हॉस्पिटल ने अथॉरिटी को जानकारी दे दी है। परिवार और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसका रिजल्ट आना बाकी है। बीते 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह है कि वो भी खुद को टेस्ट करा लें।”
अमिताभ बच्चन के बारे में यह जानकारी सामने आने के बाद से ही फिल्म और राजनीति जगत से जुड़े लोगों के साथ आमलोग भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
कुछ ही दिनों पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया था, जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था।
77 साल के अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों में चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड और बटरफ्लाई शामिल हैं, इसी के साथ उनका चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी जल्द आने वाला है, जिसके प्रोमो शूट हो चुके हैं।