Tribe Stays को मिली 24 करोड़ रु की सीड फंडिंग, देशभर में बढ़ाएगा लग्जरी को-लिविंग नेटवर्क
Tribe Stays ने $2.8 मिलियन (24 करोड़ रु) की सीड फंडिंग जुटाई है. इस राउंड का नेतृत्व Artha Venture Fund और Riverwalk Holdings ने किया. कंपनी अब पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में लग्जरी को-लिविंग, स्टूडेंट हाउसिंग और एग्जीक्यूटिव अपार्टमेंट्स का विस्तार करेगी.
भारत की प्रीमियम मैनेज्ड-हॉस्पिटैलिटी कंपनी Tribe Stays ने अपने विस्तार के लिए $2.8 मिलियन (लगभग ₹24 करोड़) की सीड फंडिंग हासिल की है. यह राउंड Artha Venture Fund और Riverwalk Holdings की अगुवाई में हुआ. इस फंडिंग राउंड में कुणाल खन्ना (फाउंडर और सीईओ, Vivaldis), कृष्णा जैन, और अन्य प्रमुख निवेशकों व फैमिली ऑफिसों ने भी हिस्सा लिया.
Tribe Stays इस नई फंडिंग का इस्तेमाल अपने तीन लग्जरी सब-ब्रांड्स को बढ़ाने में करेगी: Tribe Student Accommodation (होस्टल), Tribe Commune (को-लिविंग) और Tribe Suites (एग्जीक्यूटिव अपार्टमेंट्स).
कंपनी फिलहाल पुणे में 650 बेड्स का संचालन कर रही है और इस वित्त वर्ष में 1,000 नए बेड्स लॉन्च करने की योजना है. आने वाले समय में Tribe का लक्ष्य 25,000 बेड्स तक विस्तार करना है. इसके लिए कंपनी हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, गुरुग्राम और पुणे जैसे शहरों में तेजी से विस्तार करेगी.
Tribe Stays के फाउंडर और सीईओ योगेश मेहरा ने कहा, “यह निवेश हमारे विजन को मजबूत करता है. हम सिर्फ रहन-सहन नहीं, बल्कि एक प्रीमियम लाइफस्टाइल अनुभव देना चाहते हैं. सोच-समझकर डिज़ाइन किए गए स्पेस, हॉस्पिटैलिटी-ड्रिवन सर्विस और जीवंत कम्युनिटी के जरिए हम युवाओं के रहने का अनुभव बदलना चाहते हैं.”
Artha Venture Fund के मैनेजिंग पार्टनर अनिरुद्ध दामानी ने कहा, “Tribe भारत के प्रीमियम स्टूडेंट और प्रोफेशनल हाउसिंग सेगमेंट में मजबूत स्थिति बना रहा है. इसका हॉस्पिटैलिटी-फोकस्ड और स्केलेबल मॉडल लंबी अवधि में लाभदायक साबित होगा.”
Riverwalk Holdings के को-फाउंडर जय सुमेर सिंह ने कहा, “प्रीमियम को-लिविंग कैटेगरी में टिकाऊ तरीके से स्केल करना आसान नहीं है. Tribe ने शुरुआत से ही मजबूत हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट नींव रखी है, जो इसे एक लीडिंग ऑपरेटर बनाएगी.”
Tribe Stays आने वाले समय में स्टूडेंट्स, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और एक्सटेंडेड स्टे गेस्ट्स को ध्यान में रखते हुए अपने नेटवर्क को मजबूत करेगा. कंपनी का लक्ष्य भारत के मैनेज्ड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नए मानक स्थापित करना है.



