Fang Oral Care को मिली 10 करोड़ रु की फंडिंग, Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa ने किया निवेश
Fang Oral Care ने Honasa Consumer Ltd. से 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 2022 में शुरू हुआ यह ब्रांड दांतों की सफेदी और रोज़ाना ओरल केयर पर काम करता है. Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa के निवेश से Fang अपने प्रोडक्ट्स और डिजिटल मौजूदगी को और बढ़ाएगा.
भारत के नए दौर के ओरल केयर ब्रांड Fang Oral Care ने Honasa Consumer Ltd. (जो Mamaearth, The Derma Co., Aqualogica जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स की पैरेंट कंपनी है) से 10 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग Fang के ‘oral beauty’ और ‘विज्ञान आधारित ओरल केयर’ मिशन को और आगे बढ़ाएगी.
Fang Oral Care की शुरुआत 2022 में अंकित अग्रवाल, आशुतोष जायसवाल और जितेंद्र अरोड़ा ने की थी. ब्रांड का उद्देश्य है लोगों को साफ-सुथरे, वैज्ञानिक और आकर्षक डिज़ाइन वाले ओरल केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना. कंपनी का ध्यान मुख्य रूप से दांतों की सफेदी और रोज़ाना की ओरल केयर पर है
Fang के को-फाउंडर आशुतोष जायसवाल ने कहा, “हमने Honasa को सोच-समझकर चुना है. उन्होंने Mamaearth और The Derma Co. जैसे सोच-समझकर बनाए गए ब्रांड्स को सफल बनाया है. हमारा विज़न भी यही है: विज्ञान-आधारित और असरदार ओरल केयर को सबके लिए सुलभ बनाना. यह सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि साझा मूल्यों और सोच पर आधारित साझेदारी है.”
Fang के तीनों फाउंडर अपने-अपने सेक्टर में दो दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ई-कॉमर्स, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग में.
अब Honasa के निवेश से कंपनी R&D (अनुसंधान और विकास) पर ज्यादा ध्यान देगी, अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी मौजूदगी को मजबूत करेगी.
Honasa के चेयरमैन और सीईओ वरुण अलघ का कहना है, “हम हमेशा ऐसे फाउंडर्स को खोजते हैं जो अपने सेक्टर को गहराई से समझते हों. Fang की टीम अनुभव, नवाचार और स्पष्ट विज़न का शानदार मिश्रण है. हमें विश्वास है कि वे ओरल केयर मार्केट में एक नया ट्रेंड सेट करेंगे, जहां ओरल ब्यूटी को विज्ञान के साथ जोड़ा जाएगा. यह एक बड़ा और रोमांचक सेगमेंट है, और Fang इसे बदलने की क्षमता रखता है.”
Fang के प्रोडक्ट्स में दांतों की सफेदी के समाधान और टूथपेस्ट शामिल हैं. यह ब्रांड अपनी वेबसाइट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
अब कंपनी Honasa के सहयोग से डिजिटल चैनलों पर ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाने और ग्राहक पहुंच को विस्तार देने पर ध्यान दे रही है.



