Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

CoinSwitch ने HNI और संस्थागत निवेशकों के लिए पेश किया एक्सक्लुज़िव क्रिप्टो निवेश समाधान

HNI एवं संस्थानों के लिए डिज़ाइन की गई ये नई सेवाएं प्रीमियम क्रिप्टो निवेश के अवसरों, पर्सनलाइज़्ड अडवाइज़री और सशक्त जोखिम प्रबन्धन समाधानों को सुलभ बनाएंगी.

CoinSwitch ने HNI और संस्थागत निवेशकों के लिए पेश किया एक्सक्लुज़िव क्रिप्टो निवेश समाधान

Thursday September 05, 2024 , 2 min Read

भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक कॉयनस्विच (CoinSwitch) ने खासतौर पर हाई नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों (HNI) एवं संस्थागत निवेशकों के लिए विशेष क्रिप्टो निवेश सेवाओं को लॉन्च किया है. यह नई पेशकश निवेशकों की ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

HNI एवं संस्थानों के लिए डिज़ाइन की गई ये नई सेवाएं प्रीमियम क्रिप्टो निवेश के अवसरों, पर्सनलाइज़्ड अडवाइज़री और सशक्त जोखिम प्रबन्धन समाधानों को सुलभ बनाएंगी. इनके कुछ मुख्य फीचर्स में शामिल हैं:

  • विशेष रूप से तैयार की गई निवेश रणनीतियां: कॉयनस्विच के विशेषज्ञ यूज़र्स के साथ मिलकर 24/7 काम करते हुए कस्टमाइज़्ड निवेश योजनाएं तैयार करेंगे, जो उनके फाइनैंशियल लक्ष्यों, जोखिम को सहन करने की क्षमता और बाज़ार के रूझानों के अनुरूप होंगी.

  • वेल्थ अकाउन्ट मैनेजमेन्टः हर यूज़र को वेल्थ अकाउन्ट मैनेजर का एक्सेस मिलेगा जो उन्हें बाज़ार के रूझानों के साथ हर ज़रूरी सहयोग एवं समय -समय पर अपडेट्स देंगे, ताकि इन सब रूझानों को ध्यान में रखते हुए यूज़र अपने निवेश पोर्टफोलियो को अनुकूलित कर सकें.

  • टैक्स फाईल करने में प्रोफेशनल सहायताः यूज़र टैक्स फाइलिंग के लिए प्रोफेशनल सेवाओं का विकल्प चुन सकेंगे.

  • संस्थागत श्रेणी की सुरक्षाः कॉयनस्विच आधुनिक एनक्रिप्शन, सुरक्षित कस्टडी समाधानों के साथ सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है, यह यूज़र के फंड को सुरक्षित रखने के लिए सभी विनियमों का अनुपालन करता है.

  • मार्केट का एक्सक्लुज़िव एक्सेसः यूज़र नए प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं का जल्दी एक्सेस पा सकेंगे.

इस घोषणा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बालाजी श्रीहरी, बिज़नेस हैड, कॉयनस्विच ने कहा, “हाल ही में US में BTC और ETH ETFs के अनुमोदन के बाद ग्लोबल क्रिप्टो स्पेस की तरफ संस्थागत निवेशकों का झुकाव बढ़ा है. हमें उम्मीद है कि भारतीय बाज़ार में भी इसी तरह का संवेग जारी रहेगी. इन सब के बीच HNI और संस्थानों में परिष्कृत निवेश समाधानों की मांग बढ़ गई है. इस नई पेशकश के साथ, हम क्रिप्टो निवेश के लिए सुरक्षित, कस्टमाइज़्ड एवं पेशेवर दृष्टिकोण प्रदान करना चाहते हैं और अपने यूज़र्स को ऐसे उपकरण एवं रूझान उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ इस गतिशील मार्केट में निवेश कर सकें.”

यह भी पढ़ें
नए जमाने की टेक्नोलॉजी के जरिए रियल एस्टेट सेक्टर को नए आयाम दे रहे हैं ये स्टार्टअप


Edited by रविकांत पारीक