नए जमाने की टेक्नोलॉजी के जरिए रियल एस्टेट सेक्टर को नए आयाम दे रहे हैं ये स्टार्टअप
नए जमाने की टेक्नोलॉजी जैसे — AI, ML, IoT, AR/VR, 3D और मेटावर्स ने रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है. यहां हम आपको उन चुनिंदा स्टार्टअप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस टेक्नोलॉजी के जरिए रियल एस्टेट सेक्टर को नए आयाम दे रहे हैं...
रियल एस्टेट सेक्टर दुनिया भर में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले सेक्टर्स में से एक है. अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी के मामले में भी यह सेक्टर अपने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान के लिए जाना जाता है.
भारत में, रियल एस्टेट सेक्टर — एग्रीकल्चर सेक्टर के बाद दूसरा सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाला सेक्टर है. इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (IBEF) द्वारा मई, 2024 में प्रकाशित ‘रियल एस्टेट इंडस्ट्री रिपोर्ट’ के अनुसार, 2040 तक रियल एस्टेट बाजार 2019 के 12,000 करोड़ रुपये (1.72 अरब डॉलर) से बढ़कर 65,000 करोड़ रुपये (9.30 अरब डॉलर) हो जाएगा. भारत में रियल एस्टेट सेक्टर के 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2021 में 200 अरब डॉलर था. यह 2025 तक देश की GDP (Gross Domestic Product) में 13% का योगदान देगा.
भारत में रियल एस्टेट एक समय पर पूरी तरह से ब्रोकर और प्रॉपर्टी डेवलपर्स पर निर्भर था. लेकिन अब जैसा कि तमाम सेक्टर इनोवेशन और बदलती टेक्नोलॉजी को गले लगा रहे हैं, ऐसे में रियल एस्टेट कैसे अछूता रह सकता है? टेक्नोलॉजी की बदौलत यह इंडस्ट्री बेहद तेजी से फलफूल रही है. नए जमाने की टेक्नोलॉजी जैसे — आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), मेटावर्स, AR/VR (ऑग्मेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी), 3D आदि ने रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है.
नामचीन स्टार्टअप्स जैसे —
, , NoBroker, और आदि इस सेक्टर में पहले से ही अपनी सफलता का परचम लहरा चुके हैं.यहां हम आपको उन चुनिंदा स्टार्टअप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए जमाने की टेक्नोलॉजी के जरिए रियल एस्टेट सेक्टर को नए आयाम दे रहे हैं...
साल 2015 में, Trezi की शुरुआत तिथि तिवारी और गौतम तिवारी ने मिलकर की थी. यह आर्किटेक्चर, रियल एस्टेट डेवलपर्स, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए एक इनोवेटिव प्लेटफ़ॉर्म है. Trezi रियल-टाइम में दूर से सहयोग करने में सक्षम बनाकर डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद शानदार अनुभव प्रदान करता है. इसका मतलब है कि इसमें शामिल सभी लोग एक साथ काम कर सकते हैं जैसे कि वे एक ही कमरे में हों, संचार को बेहतर बनाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि अंतिम डिज़ाइन क्लाइंट की ज़रूरतों को पूरी तरह से पूरा करता है.
नोएडा स्थित स्टार्टअप की अप्रोच डिज़ाइन के इरादे को क्लाइंट की अपेक्षाओं के साथ जोड़कर बेहतर व्यावसायिक परिणाम देता है. Trezi बिल्डिंग इंडस्ट्री के लिए इमर्सिव प्लेटफ़ॉर्म मार्केट का नेतृत्व करता है, और इसके पास Godrej, Delhi Metro, और L&T जैसे नामचीन क्लाइंट हैं. प्लेटफ़ॉर्म अपने वर्टिकल्स — Trezi Lens, Trezi Showcase, Trezi As a Service (TAAS), Trezi Platform और Build Platform के जरिए रेवेन्यू हासिल करता है.
Trezi ने आखिरी बार, जनवरी, 2023 में अपने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में 2 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है.
साल 2022 में वैभव पोद्दार ने अपने दोस्त भानू के साथ मिलकर Mistry.Store की शुरुआत की थी. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो होम बिल्डिंग के फील्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को उनके जरूरत का सामान बेहद किफायती दाम में बेचता है. इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म उन्हें कैशबैक और कई अन्य बेनेफिट भी ऑफर करता है.
इंटीरियर डिजाइनर कॉल पर या वॉट्सऐप पर अपनी जरूरतें नोट करा सकता है. प्लेटफॉर्म के पास रिलेशनशिप मैनेजर भी हैं, उन्हें साइट विजिट कराके भी सामान का ऑर्डर नोट करवा सकते हैं. रिक्वायरमेंट पहुंचते ही वे कोटेशन भेज देते हैं. कोटेशन अप्रूव होने के बाद उनके पते पर सामान भिजवा दिया जाता है.
अक्टूबर, 2022 में अपने सीड फंडिंग राउंड में Mistry.Store ने Omidyar Network से 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी.
Investorey की शुरुआत साल 2021 में मनिशील गौतम और शिखर देदर ने की थी. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कि बेहद ही कम कैपिटल के साथ भी प्रत्येक व्यक्ति को रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट करने का मौका देता है.
इसका उद्देश्य देश में रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट प्रक्रिया को अधिक लोकतांत्रिक बनाना और इस सेक्टर में केवल अधिक कैपिटल की आवश्यकता को हटाना है, जो कि बहुत से लोगों को रियल एस्टेट में इंवेस्ट करने से रोकता है. यहां कोई भी व्यक्ति रियल एस्टेट में केवल 5,000 रुपये की पूंजी के साथ निवेश शुरू कर सकता है. यहां उन्हें कई असेट वाले प्रोजेक्ट्स में भी इंवेस्ट करने का मौका मिलता है.
फ़रवरी, 2023 में Investorey ने 8.26 करोड़ रुपये (10 लाख डॉलर) की फंडिंग हासिल की थी. स्टार्टअप ने यह फंडिंग सीड राउंड में हासिल की. इस फंडिंग में इक्विटी और डेट दोनों शामिल थे.
रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाले डीकार्बोनाइजेशन प्लेटफॉर्म Accacia की स्थापना अन्नू तलरेजा और पीयूष चितकारा, जगमोहन गर्ग ने मिलकर की थी. यह एक AI-सक्षम SAAS प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है जो रियल एस्टेट एसेट मैनेजर, मालिकों और डेवलपर्स को उनके उत्सर्जन को ट्रैक करने और उनकी डीकार्बोनाइजेशन यात्रा को डिजाइन करने में मदद करता है.
Accacia का टेक प्लेटफ़ॉर्म रियल-टाइम डेटा कैप्चरिंग और ट्रैकिंग को ऑटोमेट करने के लिए मौजूदा एसेट मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट और खरीद प्रणालियों के साथ एकीकृत होता है, जिससे यह नेट ज़ीरो की राह पर रियल एस्टेट कंपनियों के लिए सबसे तेज़ और सबसे किफायती समाधान बन जाता है.
अप्रैल, 2024 में Accacia ने Illuminate Financial की अगुआई में अपने प्री-सीरीज़-ए फंडिंग राउंड 6.5 मिलियन डॉलर जुटाए थे. शुरुआती समर्थकों — Accel और B Capital — के निरंतर समर्थन के साथ, दक्षिण पूर्व एशिया स्थित AC Ventures ने भी इस राउंड में भाग लिया था.
दो भाइयों — मुस्तफा जौहर और हुसैन जौहर — द्वारा 2016 में स्थापित Make My House नए और मौजूदा घरों के लिए इंटीरियर और कंस्ट्रक्शन डिजाइन मुहैया करता है. यह ऑनलाइन आर्किटेक्चरल और इंटीरियर डिजाइनिंग सर्विस प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को उनकी पसंद के मुताबिक़ और यूनिक इंटीरियर डिजाइन आइडियाज़ और कस्टमाइज़्ड आर्किटेक्चरल एक्सपीरियंस देता है.
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को उनके घरों, को-वर्किंग स्पेस, कमर्शियल इमारतों आदि को अपने तरीके से डिजाइन करने के लिए 10,000 से अधिक प्री-डिजाइन टेम्पलेट देता है.
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित Make My House ने अब तक कोई बाहरी फंडिंग नहीं जुटाई है. यानि कि यह बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप है.
इस तरह भारतीय स्टार्टअप्स ने टेक्नोलॉजी के सहारे रियल एस्टेट सेक्टर को सरल, पारदर्शी और अधिक प्रभावी बना दिया है. हालांकि, भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में स्टार्टअप्स का प्रभाव अभी भी शुरुआती दौर में है, लेकिन इसकी संभावनाएं अनंत हैं. इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ, यह सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है. स्मार्ट सिटीज़, ग्रीन बिल्डिंग्स, और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में भी स्टार्टअप्स का योगदान बढ़ने की उम्मीद है.
(feature image: linkedin/constructionCareers)