कॉम्पिटिटीव एग्जाम की तैयारी कराने वाले स्टार्टअप ixamBee ने जुटाई 5 करोड़ की फंडिंग

इस राउंड में SAN Angels और अन्य एंजल इनवेस्टर्स के अलावा मुंबई एंजल्स और मेकमाईट्रिप के को-फाउंडर केयूर जोशी जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था. कंपनी ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल मार्केटिंग, कंटेंट डिवेलपमेंट और टेक्नोलॉजी में लगाया जाएगा.

कॉम्पिटिटीव एग्जाम की तैयारी कराने वाले स्टार्टअप ixamBee ने जुटाई 5 करोड़ की फंडिंग

Friday March 31, 2023,

3 min Read

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ixamBee ने प्री-सीरीज ए राउंड में Inflection Point Ventures (IPV) से 5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह प्लैटफॉर्म 50फीसदी ज्यादा रफ्तार से एग्जाम की तैयारी कराता है.

इस राउंड में SAN Angels और अन्य एंजल इनवेस्टर्स के अलावा मुंबई एंजल्स और मेकमाईट्रिप के को-फाउंडर केयूर जोशी जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था. कंपनी ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल मार्केटिंग, कंटेंट डिवेलपमेंट और टेक्नोलॉजी में लगाया जाएगा.

ixamBee एक एडटेक है जो तेजी से ग्रो कर रहा है, जो बच्चों के लिए एग्जाम की तैयारी की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने पर काम कर रहा है. इस कंपनी को चंद्रप्रकाश जोशी, अरुणिमा सिन्हा और संदीप सिंह ने 2017 में शुरू किया था. तीनों फाउंडर्स अपनी अपनी खासियत के साथ इस स्टार्टअप को ऊंचे मुकाम पर पहुंचा रहे हैं.

चंद्रप्रकाश के पास टीम बिल्डिंग और बिजनेस डिवेलपमेंट का एक्सपीरियंस; संदीप एक टेक प्रोफेशनल और स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर हैं; और अरूणिमा पहले से ही कंटेंट क्रिएशन और टीचिंग में रही हैं.

Inflection Point Venture के फाउंडर और सीईओ Vinay Bansal कहते हैं, हायर एजुकेशन के लिए एड-टेक मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है और एड टेक स्पेस में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है.

हर साल लाखों बच्चे हायर एजुकेशन के लिए तैयारी करते हैं ixamBee इसी स्पेस में मौजूद अवसरों को भुनाना चाह रहा है. ऐसे एग्जाम के लिए काफी फोकस होकर तैयारी करने की आवश्यकता होती है.

ixamBee ऐसे ही लाखों स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी करने और नोट्स प्रीपेयर करने में मदद करता है. उनका विजन हमें काफी पसंद आया और इसलिए हमने कंपनी में निवेश करने का फैसला किया है."

कंपनी का फ्लैगशिप प्रोग्राम ऑनलाइन प्लैटफॉर्म स्टूडेंट्स को आरबीआई, सेबी, नाबार्ड, पब्लिक सेक्टर बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों, SSC और पीएसयू की भर्ती एग्जाम की तैयारी करेंगे.

ixamBee लर्निंग एक्सपीरियंस स्टडी मैटेरियल्स, प्रैक्टिस टेस्ट्स और इंटरैक्टिव लर्निंग टूल्स का कॉम्बिनेशन है. प्लैटफॉर्म स्टूडेंट्स को उनके टैलेंट, प्रोग्रेस और जरूरत के हिसाब से लर्निंग एक्सपीरियंस देता है. एडवांस एल्गोरिद्म और डेटा एनालिटिक्स की मदद से रियल टाइम फीडबैक भी देता है.

ixamBee के को-फाउंडर चंद्रप्रकाशन जोशी कहते हैं, "यूनिट कॉस्ट एनालिसिस के दौरान हमें अपने बिजनेस के  बारे में कई नई चीजें मालूम पड़ीं. हमने प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड 20 लाख स्टूडेंट्स के डेटा के आधार पर एक नए बिजनेस का पायलट शुरू किया है. मौजूदा माहौल ixamBee के बिजनेस ग्रोथ के लिए काफी फेवरेबल है.

नए राउंड की फंडिंग से मिली रकम हमें पांच गुना ग्रोथ हासिल करने छोटे बच्चों को उनकी पसंदीदा नौकरी हासिल करने में मददगार साबित होगी.''


Edited by Upasana