D2C स्टार्टअप QuickShift को मिली 22 करोड़ रु की प्री-सीरीज़ A फंडिंग
इस राउंड की अगुवाई Atomic Capital ने की. Axilor Ventures और कुछ अन्य निवेशकों ने भी इसमें हिस्सा लिया. QuickShift इस फंडिंग का इस्तेमाल अपनी AI टेक्नोलॉजी वाली फुलफिलमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए करेगी. यह फंडिंग कंपनी को उत्तर और दक्षिण भारत में विस्तार करने में भी मदद करेगी.
D2C फुलफिलमेंट सर्विस देने वाली कंपनी QuickShift ने अपने प्री सीरीज़ A फंडिंग राउंड में 22 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. इस राउंड की अगुवाई Atomic Capital ने की. Axilor Ventures और कुछ अन्य निवेशकों ने भी इसमें हिस्सा लिया.
QuickShift इस फंडिंग का इस्तेमाल अपनी AI टेक्नोलॉजी वाली फुलफिलमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए करेगी. कंपनी चाहती है कि छोटे और बड़े दोनों तरह के ब्रांड्स अपने ऑर्डर और डिलीवरी का काम आसान तरीके से कर सकें. यह फंडिंग कंपनी को उत्तर और दक्षिण भारत में विस्तार करने में भी मदद करेगी.
यह कंपनी ब्रांड्स को उनकी सप्लाई चेन और डिलीवरी प्रक्रिया संभालने में मदद करती है. साथ ही कंपनी ऑर्डर, इन्वेंटरी और डिलीवरी को एक ही जगह से मैनेज करने की सुविधा देती है.
QuickShift के फाउंडर और सीईओ अंशुल गोयनका ने कहा कि QuickShift ने पिछले साल बहुत तेजी से तरक्की की है. कंपनी की आमदनी पिछले 12 महीनों में 100 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हर ब्रांड को ऐसा प्लेटफॉर्म मिले जहां से वे अपने ऑर्डर और इन्वेंटरी को बेहतर तरीके से संभाल सकें और ग्राहकों को अच्छा अनुभव दे सकें.
Atomic Capital ने हाल ही में अपना 400 करोड़ रुपये का फंड लॉन्च किया है. इस फंड से ही QuickShift में निवेश किया गया है.
Atomic Capital के फाउंडर अपूर्व गौतम ने कहा कि भारत का ऑनलाइन बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. QuickShift ने इस मौके का सही फायदा उठाया है. कंपनी अब उत्तर और दक्षिण भारत में अपनी सेवाएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है. साथ ही यह छोटे व्यापारियों को दुनिया भर में ई-कॉमर्स शिपिंग में भी मदद करेगी.
आज QuickShift हर महीने 3 लाख से ज़्यादा ऑर्डर की डिलीवरी करती है और 100 से ज़्यादा ब्रांड्स को सेवा देती है. इसके पास 7 फुलफिलमेंट सेंटर्स हैं जो देश के 29,000 से ज़्यादा पिनकोड्स को कवर करते हैं. कंपनी की सेवाएं Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit, Zepto, Swiggy, Jiomart और BigBasket जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी हुई हैं.
QuickShift का लक्ष्य है कि हर बिज़नेस को एक ऐसा टेक्नोलॉजी-समर्थित प्लेटफॉर्म मिले जिससे वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर आसानी से डिलीवरी कर सकें और अपने ग्राहकों तक तेजी से पहुंच सकें.



