मुंबई में साइकिलों से दफ़्तर जाने को प्रोत्साहित होंगे लोग, साइकिलें रखने की जगह तलाश रहा है एमसीजीएम
देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में साइकिल की सवारी को बढ़ावा देने के लिए नगर आयुक्त अजय मेहता ने बताया कि एक प्राधिकरण की योजना बनाई जा रही है जो साइकिल खड़ी करने की जगह तैयार करने पर ध्यान देगा।
मेहता के अनुसार, मुंबई में यह नया प्राधिकरण एक ऐसा वातावरण तैयार करेगा जिससे लोग साइकिल से दफ्तर जाने को प्रोत्साहित हों।’’ उन्होंने कहा कि बृहन्न मुंबई महानगर पालिका (एमसीजीएम) ऐसी जगहें तलाश रही है, जहां लोग सुरक्षित ढंग से अपनी साइकिलें खड़ी कर सकें ताकि उन इलाकों में साइकिल का उपयोग बढ़ सके जहां प्रदूषण की समस्या है।
मेहता ने कहा कि साइकिल की सवारी अकेली ऐसी गतिविधि है जिससे साइकिल चलाने वाले के साथ ही पर्यावरण का भी भला होता है। ‘‘हमें साइकिल की सवारी के लिए एक जन आंदोलन चलाने की जरूरत है।’’ (पीटीआई)