स्टार्टअप के लिए कई नियमों में ढील की तैयारी
स्टार्टअप के लिए पूर्व अनुभव नियम में ढील दे सकता है एमएसएमई मंत्रालय
पीटीआई
सरकार ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उप्रकम :एमएसएमई: के लिए अनिवार्य सार्वजनिक खरीद आदेश के तहत ‘पूर्व अनुभव’ अनुबंध को समाप्त करने तथा एक पन्ने का पंजीकरण फार्म पेश करने का प्रस्ताव किया है।
एमएसएमई सचिव अनूप पुजारी ने यहां उद्योग मंडल फिक्की के कार्य्रकम में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय लगातार केंद्र व राज्य सरकारों को यह सलाह देने की कोशिश कर रहा है कि वे स्टार्टअप से खरीद में ‘पूर्व अनुभव‘ की अपेक्षा नहीं करें।
उन्होंने कहा, ‘खरीद एजेंसियां इस तरह के उप्रकमों से अपने उत्पादों पर वारंटी देने को कह सकती हैं जो कि पूर्व अनुभव वालों की तुलना में अधिक अवधि की होगी।’ सचिव ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय एमएसएमई के पंजीकरण के लिए एक पन्ने का फार्म लाने की तैयारी में है।