Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Livpure ने M&G Investments, Ncubate Capital से जुटाए 233 करोड़ रुपये

यह फंडिंग राउंड लिवप्योर के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे कंपनी विकास और विस्तार के अपने अगले चरण की शुरुआत कर रही है. इस पूंजी निवेश से लिवप्योर की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा.

प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड्स में से एक, लिवप्योर (Livpure) ने M&G Investments की कैटेलिस्ट निवेश रणनीति के जरिए 208 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है. Ncubate Capital Partners ने भी कंपनी में लगभग 25 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

यह फंडिंग राउंड लिवप्योर के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे कंपनी विकास और विस्तार के अपने अगले चरण की शुरुआत कर रही है. इस पूंजी निवेश से लिवप्योर की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. इससे कंपनी को विभिन्‍न श्रेणियों में विस्‍तार करने, अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार के जरिए प्रोडक्ट्स का विकास करने, तरह-तरह के प्रोडक्ट्स को लाने, बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने और घरेलू श्रेणी में उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

M&G की कैटेलिस्ट रणनीति दुनिया की कुछ सबसे बड़ी पर्यावरणीय और सामाजिक चुनौतियों के लिए नए समाधानों में निवेश करती है.

इस निवेश पर अपने विचार साझा करते हुए, लिवप्योर के को-फाउंडर और चेयरमैन, नवनीत कपूर ने कहा, "हम अपने विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए M&G की कैटेलिस्ट टीम के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं. यह निवेश हमें तेजी से नवाचार करने, अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने, रिटेल उपस्थिति का विस्तार करने और हमारे उच्च गुणवत्ता वाले घरेलू प्रोडक्टंस को अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचाने में सहायता करेगा."

लिवप्योर के मैनेजिंग डायरेक्‍टर राकेश कौल ने कहा, "इस निवेश के साथ हम भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले अत्याधुनिक उत्पादों को विकसित करने पर ध्‍यान देंगे. हम घर और रसोई में पर्यावरण के अनुकूल स्‍थायी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ अपनी वाटर-एज़-ए सर्विस पेशकश को और बेहतर बनाने के लिए खासतौर से उत्सुक हैं."

M&G इम्पैक्ट एंड प्राइवेट इक्विटी के एशिया पैसिफिक हेड प्रवेग पाटिल ने कहा कि, "हम वाटर प्यूरीफायर इंडस्ट्री के लीडर लिवप्योर में निवेश करके खुश हैं. M&G कैटेलिस्ट के मैनडेट का मूल सकारात्मक सामाजिक प्रभाव है जो हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों द्वारा दिखाया जाता है. चूंकि लिवप्योर स्वच्छ जल तक पहुंच की लागत को कम करने का प्रयास करता है, जो कि मानवता के लिए सबसे मौलिक और महत्वपूर्ण संसाधन है, इसलिए हम अच्छी तरह से एक दूसरे के पूरक है. यह साझेदारी स्‍थायी तकनीकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है, और हम ब्रांड को आगे बढ़ाने और नए मानक स्थापित करने के लिए लिवप्योर के विजन का समर्थन करने की उम्‍मीद करते हैं."

इस निवेश में InCred Capital ने फंड जुटाने के लिए लिवप्योर के लिए विशेष सलाहकार की भूमिका निभाई है. InCred Capital के प्रबंध निदेशक आशीष अंबवानी ने कहा, "यह फंड जुटाना लिवप्योर के लिए विकास और अवसर का एक नया अध्याय है, जो अपने वाटर-एज़-ए-सर्विस मॉडल के जरिए जल शोधन उद्योग में अग्रणी नवाचार रहा है. हमें इस भारी बदलाव लाने वाले लेन-देन को बढ़ावा देने पर गर्व है और आने वाले वर्षों में हम विकास के लिए तत्‍पर हैं."

यह भी पढ़ें
लगेज ब्रांड uppercase ने सीरीज B राउंड में जुटाई $9 मिलियन की फंडिंग