Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

गौतम अडानी की एक और कंपनी हो रही निफ्टी-50 में शामिल, जानिए किसे और क्यों किया जा रहा बाहर

ये साल गौतम अडानी के लिए खुशखबरियों वाला रहा है. पहले एशिया के सबसे अमीर शख्स बने. फिर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने. अब उनकी एक और कंपनी निफ्टी-50 में एंट्री मारने जा रही है.

गौतम अडानी की एक और कंपनी हो रही निफ्टी-50 में शामिल, जानिए किसे और क्यों किया जा रहा बाहर

Friday September 02, 2022 , 3 min Read

गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए साल 2022 एक के बाद एक बड़ी खुशखबरी ला रहा है. पहले वह भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बने और फिर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बनने का सफर तय किया. उनकी तेजी से बढ़ती दौलत की वजह उनकी लिस्टेड कंपनियां हैं. अब उनके समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की निफ्टी-50 (Nifty 50) में एंट्री होने वाली है. गौतम अडानी ने हाल ही में एनडीटीवी को भी खरीदने का फैसला किया है, ये डील फाइनल हो जाती है तो वह भी एक बड़ी उपलब्धि जैसी होगी.

कौन सी कंपनी निकलेगी बाहर?

गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की निफ्टी-50 में एंट्री श्री सीमेंट की जगह होगी. निफ्टी-50 में यह बदलाव 30 सितंबर को किया जाएगा. एनएसई ने इसकी जानकार गुरुवार को दी है. यह अडानी की दूसरी कंपनी होगी, जो निफ्टी-50 में एंट्री मारेगी. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन पहले से ही निफ्टी-50 का हिस्सा है.

क्या है दोनों कंपनियों के शेयरों का हाल?

गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइज के शेयरों की कीमत सिर्फ 2022 में ही करीब 88 फीसदी चढ़ी है. साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर की कीमत करीब 1711 रुपये थी, जो अभी 3266 रुपये तक पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी ओर श्रीमेंट के शेयर इस साल करीब 21 फीसदी गिरे हैं. साल की शुरुआत में कंपनी का शेयर 27,150 रुपये का था, जो अभी 21,586 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.

इन कंपनियों की होगी निफ्टी-50 में एंट्री

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समय-समय पर निफ्टी की कंपनियों में बदलाव करता रहता है. कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर ये किया जाता है. 30 सितंबर से निफ्टी-50 और निफ्टी नेक्स्ट-50 के शेयरों में बदलाव किया जा रहा है. निफ्टी नेक्स्ट-50 में 30 सितंबर से अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), आईआरसीटीसी (IRCTC), एमफैसिस (Mphasis), संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson International) और श्री सीमेंट (Shree Cement) को शामिल किया जाएगा. इस इंडेक्स में मार्केट कैप के हिसाब से 51वीं से लेकर 100वीं कंपनी को जगह दी जाती है.

इन कंपनियों को किया जा रहा निफ्टी नेक्स्ट-50 से बाहर

निफ्टी में किसे शामिल करना है और किसे बाहर करना है इसका फैसला इंडेक्स मेंटनेंस सब-कमिटी इक्विटी (IMSC)करती है. निफ्टी नेक्स्ट 50 से अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks), ल्यूपिन (Lupin), माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और जाइडस लाइफसाइंसेज (Jydus Lifesciences) को इससे बाहर किया जा रहा है.