Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

IIM रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक और रिसर्च एक्सीलैंस को आगे बढ़ाने के लिए की साझेदारी

इस समझौते के तहत, आईआईएम रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी दोनों साझा तौर पर शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे. शोध, शिक्षण विधियों और व्यावसायिक विकास को बढ़ाने के लिए संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के बीच सहयोग को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

IIM रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक और रिसर्च एक्सीलैंस को आगे बढ़ाने के लिए की साझेदारी

Friday August 23, 2024 , 4 min Read

अकादमिक क्षेत्र में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM रायपुर) और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (बीसीयू) ने महत्वपूर्ण साझेदारी करने का एलान किया है. इस साझेदारी के तहत अकादमिक और शोध प्रयासों के जरिये आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा. दोनों संस्थानों के बीच हुए इस समझौता ज्ञापन पर आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रो. राम कुमार काकानी और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर और एक्जीक्यूटिव डीन प्रो. एलीन मैकऑलिफ ने हस्ताक्षर किए.

इस सहयोग के माध्यम से दोनों संस्थानों में शिक्षण और शोध क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई विशिष्ट पहलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे संकाय सदस्यों, छात्रों और व्यापक शैक्षणिक समुदाय को लाभ होगा. इस समझौते के तहत, आईआईएम रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी दोनों साझा तौर पर शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे. शोध, शिक्षण विधियों और व्यावसायिक विकास को बढ़ाने के लिए संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के बीच सहयोग को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रो. राम कुमार काकानी ने कहा, “दोनों शैक्षणिक संस्थानों के बीच यह सहयोग हमारी जीवंत और उभरती विरासत के आधार पर आगे बढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस साझेदारी के साथ, हम अपने छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए अनेक महत्वपूर्ण अवसर पैदा कर रहे हैं, साथ ही अपनी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ा रहे हैं, और एक ऐसे भविष्य का मार्ग आसान कर रहे हैं, जिसमें इनोवेशन और नए अवसरों के लिए भरपूर गुंजाइश है. दोनों संस्थानों के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम एजुकेशनल कम्युनिटी को और समृद्ध करेंगे, जिससे हम एक मजबूत परस्पर नेटवर्क बनाने में सक्षम होंगे जो आने वाले वर्षों में हमारे विकास और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाएगा.”

iim-raipur-birmingham-city-university-announce-strategic-partnership-advance-academic-research-excellence

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिशांक शिशांक ने कहा, “यह साझेदारी शिक्षा जगत में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के हमारे मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आईआईएम रायपुर के साथ मिलकर काम करते हुए हमारा लक्ष्य शोध, शिक्षण और छात्र जुड़ाव के लिए नए अवसर पैदा करना है. ये ऐसे अवसर होंगे, जिनसे हमारे संस्थानों और व्यापक शैक्षणिक समुदाय दोनों को लाभ होगा.”

आईआईएम रायपुर में सहायक प्रोफेसर डॉ. मृणाल चावड़ा ने कहा, “हम इस पहल में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग करके बहुत उत्साहित हैं. यह साझेदारी न केवल हमारे शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ाएगी, बल्कि ज्ञान और नए विचारों के वैश्विक आदान-प्रदान में भी योगदान देगी, जो हमारे समय की जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए जरूरी भी है.”

एक्सचेंज प्रोग्राम और विदेश में अध्ययन के अवसरों से छात्रों को लाभ होगा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा जो उनके दृष्टिकोण और कौशल को व्यापक बनाएगा. रिसर्च संबंधी संयुक्त पहल से वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशने में आसानी रहेगी और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थानों की ताकत का लाभ उठाया जाएगा. इसके अतिरिक्त, साझेदारी में अंतःविषय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए व्याख्यान, सेमिनार और सम्मेलन आयोजित करना भी शामिल होगा. संस्थान शैक्षणिक संसाधनों को साझा करेंगे और संयुक्त पाठ्यक्रम विकसित करेंगे, शैक्षिक पेशकशों को और समृद्ध करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रों में व्यापक शैक्षणिक सहयोग की खोज करेंगे.

आईआईएम रायपुर के चेयरपर्सन-इंटरनेशनल रिलेशंस प्रो. नवनीत भटनागर ने कहा, “आईआईएम रायपुर के इंटरनेशनल रिलेशंस ऑफिस की ओर से, मैं बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी, यूके के साथ अकादमिक सहयोग और आदान-प्रदान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर प्रसन्न हूं. यह सहयोग दरअसल ग्लोबल बिजनेस एजुकेशन को लेकर आईआईएम रायपुर की प्रतिबद्धता के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसके माध्यम से निश्चित तौर पर रिसर्च संबंधी साझा प्रयासों को बढ़ावा दिया जाएगा और इसके साथ ही एक्सचेंज प्रोग्राम और नवीन शैक्षणिक पहलों के माध्यम से हमारे छात्रों और संकाय सदस्यों को अनेक नए अवसर भी मिलेंगे.”

आईआईएम रायपुर के डीन एक्सटर्नल प्रोफेसर सत्यसिबा दास ने कहा, “शैक्षणिक संस्थानों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देना आईआईएम रायपुर का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है. एक नए अंतरराष्ट्रीय साझेदार लाइन-अप के साथ, हम उद्योग और शैक्षणिक समुदाय दोनों से अंतरराष्ट्रीय मान्यता और मान्यता के साथ उत्कृष्टता के संस्थान की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं.”

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिशांक शिशांक और आईआईएम रायपुर में सहायक प्रोफेसर डॉ मृणाल चावड़ा की पहल से रची गई यह साझेदारी दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस साझेदारी की शुरुआत बीसीयू में सीनियर पार्टनरशिप मैनेजर-इंडिया माखन सिंह ने की थी.

यह भी पढ़ें
PhysicsWallah ने लॉन्च किया School of Startups; 100 स्टार्टअप को मिलेगी 100 करोड़ रु की फंडिंग


Edited by रविकांत पारीक