कोरोना : IIT कानपुर ने डिजाइन की 100 रुपये कीमत की खास PPE किट, बड़े पैमाने पर किया जा सकता है निर्माण
आईआईटी कानपुर ने पीपीई किट का खास डिजाइन तैयार किया है, जिसे 100 रुपये से भी कम कीमत पर तैयार किया जा सकता है।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच एक ओर जहां डॉक्टरों को पीपीई किट मुश्किल से उपलब्ध हो पा रही है, इसी बीच आईआईटी कानपुर ने पीपीई किट का एक ऐसा डिजाइन तैयार किया है जिसकी लागत महज 100 रुपये से भी कम है।
आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार की गई यह किट सामान्य किट जितनी आरामदेह भले ही न हो, लेकिन यह किट कोरोना वायरस से डॉक्टरों को बचाने में कारगर जरूर है। आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार की गई इस किट का नाम पाइप्स (पॉलीएथिलीन बेस्ड इंप्रोवाइज्ड प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट अंडर स्केयरसिटी) रखा गया है।
पाइप्स किट की उपयोगिता को समझने के लिए आईआईटी कानपुर ने इस पर कई टेस्ट भी किए हैं। इसके लिए डॉक्टरों का भी फीडबैक लिया गया है।
आईआईटी कानपुर ने इसके निर्माण से जुड़ी सभी इंडस्ट्री से इस ओपेनसोर्स डिजाइन को अपनाने के लिए कहा है, जिसकी जानकारीम एक वेबसाइट (pipeskit.org) के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी होती नज़र नहीं आ रही है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7672 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक 775 लोग इससे रिकवर हुए हैं।