Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

BYJU'S के स्वामित्व वाला Aakash Education अगले साल लॉन्च करेगा IPO

BYJU'S ने कहा, "BYJU'S अपनी सहायक कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले साल के मध्य में लॉन्च करेगा."

BYJU'S के स्वामित्व वाला Aakash Education अगले साल लॉन्च करेगा IPO

Tuesday June 06, 2023 , 2 min Read

एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी BYJU'S के स्वामित्व वाले Aakash Education Services Limited (AESL) का IPO अगले साल के मध्य तक आएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि AESL का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में 900 करोड़ रुपये के EBITDA (परिचालन लाभ) के साथ 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की राह पर है.

BYJU'S ने एक बयान में कहा, "BYJU'S अपनी सहायक कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले साल के मध्य में लॉन्च करेगा."

BYJU'S के बोर्ड ने IPO के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है.

IPO के लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की जल्द ही घोषणा की जाएगी ताकि अगले साल एक योजनाबद्ध और सफल लिस्टिंग सुनिश्चित हो सके.

बयान में कहा गया है, "आगामी IPO आकाश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, इसकी पहुंच को व्यापक बनाने और देश भर में बड़ी संख्या में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा-तैयारी शिक्षा का विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी प्रदान करेगा."

BYJU'S ने अप्रैल 2021 में लगभग 950 मिलियन डॉलर या लगभग 7,100 करोड़ रुपये में AESL का अधिग्रहण किया था.

अधिग्रहण के बाद से, आकाश ने पिछले दो वर्षों में रेवेन्यू में तीन गुना वृद्धि दर्ज की है.

केन रिसर्च के अनुसार, टेस्ट-प्रीप मार्केट रेवेन्यू 2020-2025 में 9.3 प्रतिशत की CAGR (Compound annual growth rate) से बढ़ने की उम्मीद है, जिसका नेतृत्व ऑनलाइन टेस्ट प्रिपरेशन सेगमेंट द्वारा किया गया है, जिसके इसी अवधि में 42.3 प्रतिशत CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.

बयान में कहा गया है, "आकाश इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार किए गए अत्याधुनिक डिजिटल प्रोडक्ट्स और सेवाओं के साथ सर्वश्रेष्ठ कक्षा-आधारित शिक्षा को संयोजित करने वाली पेशकशों की अपनी व्यापक रेंज के कारण इस विकास को भुनाने के लिए विशिष्ट स्थिति में है."

आकाश के 325 से अधिक केंद्र हैं जो वर्तमान में देश भर में 4,00,000 से अधिक छात्रों को सेवा प्रदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें
मई 2023 में घरेलू अर्थव्‍यवस्‍था ने प्रमुख पदों पर नियुक्तियों को बढ़ावा दिया: रिपोर्ट