Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

IPO Alert: D2C मीट डिलीवरी स्टार्टअप Zappfresh ने सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर

इस IPO में 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ 59.06 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल होगा, और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं होगा.

IPO Alert: D2C मीट डिलीवरी स्टार्टअप Zappfresh ने सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर

Thursday August 29, 2024 , 2 min Read

डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) मीट डिलीवरी स्टार्टअप Zappfresh ने अपने IPO (Initial Public Offering) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. Zappfresh शेयर बाजारों की ओर रुख करने वाला पहला D2C फ़ूड स्टार्टअप है, और इसने COVID-19 महामारी के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है.

इस IPO में 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ 59.06 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल होगा, और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं होगा. IPO से जुटाई गई धनराशि को विकास पहलों को आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से आवंटित किया जाएगा, जिसमें अज्ञात अधिग्रहण, मार्केटिंग और खर्च, कार्यशील पूंजी अनुकूलन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य शामिल हैं.

Zappfresh के को-फाउंडर दीपांशु मनचंदा ने कहा, “हमें शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध होने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाने पर गर्व है. हम अपने ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता, सुविधा और मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि स्थायी हितधारक मूल्य बनाते हैं.”

Zappfresh को SIDBI (19%), अमित बर्मन के फैमिली ऑफिस (10%), Hindustan Times, Unity Bank, Lets Venture, Ah! Ventures, Keritsu Forum, और Heifer Impact सहित अन्य प्रतिष्ठित निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. प्रमोटरों के पास कंपनी में 40% हिस्सेदारी है. कंपनी ने हाल ही में मुंबई और बेंगलुरु सहित नए शहरों में अपने कारोबार का विस्तार किया है, और अपनी पेशकशों और बाजार में उपस्थिति को बढ़ाने के लिए Bonsaro और Dr. Meat का अधिग्रहण किया है. कंपनी अकार्बनिक विकास के लिए और अधिक अधिग्रहण सहित मध्य पूर्व में अपना कारोबार शुरू करने के लिए एक उन्नत चरण में है.

वित्त वर्ष 2023-24 में, Zappfresh ने 7.6 करोड़ रुपये का EBIDTA (Earning Before Interest Tax Depreciation & Amortisation) और 90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. कंपनी का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में 1000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना है.

Narnolia Financial Services Ltd. को आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) के रूप में नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें
Swiggy ने अमितेश झा को Swiggy Instamart के नए CEO के तौर पर नियुक्त किया