Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Swiggy ने अमितेश झा को Swiggy Instamart के नए CEO के तौर पर नियुक्त किया

अमितेश झा का कार्यभार 4 सितंबर से प्रभावी होगा. अमितेश एक अनुभवी ई-कॉमर्स एक्सपर्ट हैं और वे भारत की शीर्ष कंपनियों के लिए दो दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं, जिसमें उन्होंने कैटेगरीज़, ऑपरेशन्स, स्ट्रैटेजी और प्रोडक्ट डेवेलपमेंट का नेतृत्व किया है.

फूड टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्विगी (Swiggy) ने हाल ही में अमितेश झा को अपने तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स बिज़नेस, स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है. अमितेश का कार्यभार 4 सितंबर से प्रभावी होगा. अमितेश एक अनुभवी ई-कॉमर्स एक्सपर्ट हैं और वे भारत की शीर्ष कंपनियों के लिए दो दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं, जिसमें उन्होंने कैटेगरीज़, ऑपरेशन्स, स्ट्रैटेजी और प्रोडक्ट डेवेलपमेंट का नेतृत्व किया है. स्विगी के को-फाउंडर और वर्तमान स्विगी इंस्टामार्ट के CEO, फणी किशन, अब स्विगी की सेंट्रल ग्रोथ यूनिट की निगरानी करेंगे और स्विगी ग्रुप के CEO श्रीहर्ष मैजेटी के साथ करीब से काम करेंगे.

स्विगी ग्रुप के CEO श्रीहर्ष मैजेटी ने कहा, “स्विगी इंस्टामार्ट के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में अमितेश झा का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. अमितेश हमारे पास फ्लिपकार्ट (Flipkart) से आए हैं, जहां उन्होंने पिछले 14 वर्षों में एक प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है. उनके व्यापक अनुभव में स्मार्टफोन्स, जनरल मर्चेंडाइज़, फैशन और बड़े अप्लायंसेज़ की सीरीज़ को लीडरशिप देना और उनके लॉजिस्टिक्स आर्म का मैनेजमेंट शामिल है. स्विगी इंस्टामार्ट के साथ, हमारे पास भारत में कंज़्यूमर पैटर्न्स को रिडिफाइन करने का एक अनूठा मौका है, और अमितेश के लीडरशिप में भविष्य के संभावनाओं को लेकर मैं उत्साहित हूं.”

अपने नए रोल के बारे में बात करते हुए, स्विगी इंस्टामार्ट के नए CEO अमितेश झा ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि भारत में कंज़्यूमर इंटरनेट उद्योग परिवर्तनकारी बदलाव के कगार पर है. मुझे विश्वास है कि स्विगी, अपनी इनोवेटिव DNA, मजबूत कस्टमर्स फोकस और ब्रांड ट्रस्ट के साथ, कस्टमर्स के व्यवहार को रिडिफाइन करने और नए इंडस्ट्री फर्स्ट प्रैक्टिस सेट करने में सबसे आगे रहेगा. इस यात्रा में योगदान देने और इस प्रसिद्ध संगठन का हिस्सा बनने का मौका पाकर मैं गहरे आभारी हूं.”

स्विगी इंस्टामार्ट से पहले, अमितेश झा फ्लिपकार्ट के साथ थे, जहां उन्होंने फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स को भारत में मेनस्ट्रीम बनाने में जरूरी योगदान दिया. अमितेश ने फ्लिपकार्ट तब ज्वाइन किया जब कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में शुरुआती प्रयास कर रही थी और इस सीरीज़ में महत्वपूर्ण वृद्धि को लाने में उन्होंने एक जरूरी भूमिका निभाई, जिसके साथ इण्डस्ट्री फर्स्ट प्रैक्टिस ने नए स्टैण्डर्ड सेट किए. बाद में, फ्लिपकार्ट के सप्लाई चेन के प्रमुख के रूप में, उन्होंने स्टैण्डर्ड सेट किया और लॉन्ग-टर्म वृद्धि लाने में जरूरी योगदान दिया. हाल ही में, उन्होंने फ्लिपकार्ट के ग्रोथ बिज़नेस का लीडरशिप किया, लॉन्ग-टर्म वृद्धि पर ध्यान केंद्रित किया. वह IIT दिल्ली के केमिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री रखते हैं.

यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस ने खरीदी Swiggy में हिस्सेदारी