Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ज़ूम को टक्कर देने आ गया ‘जियो मीट’, कर सकेंगे 24 घंटे लंबी HD वीडियो कॉल

ज़ूम को टक्कर देने आ गया ‘जियो मीट’, कर सकेंगे 24 घंटे लंबी HD वीडियो कॉल

Friday July 03, 2020 , 3 min Read

जियो मीट में समय की बाध्यता को भी हटाने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार जियो मीट में 24 घंटे तक लंबी वीडियो कॉल की जा सकती है।

ज़ूम को सीधी टक्कर देगा जियो मीट

ज़ूम को सीधी टक्कर देगा जियो मीट (चित्र: जियो मीट)



रिलायंस जियो बीते कुछ महीनों से अपनी वीडियो कॉलिंग सेवा ‘जियो मीट’ को लेकर टेस्टिंग कर रहा था और अब आखिर जियो ने अपनी इस खास सेवा को लांच कर दिया है। अब जियो मीट इसके जरिये ज़ूम, गूगल मीट, स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और अन्य के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा करेगी, हालांकि जियो मीट भी एक फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप है।


गौरतलब है कि ने रिलायंस जियो ने ‘जियो मीट’ को उस समय लांच किया है, जब देश में चीनी उत्पादों के विरोध में आवाज़ उठ रही है और साथ ही इसी हफ्ते सोमवार को सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स को बैन भी किया जा चुका है। लांच के बाद जियो मीट को गूगल प्लेस्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली है, जबकि उसे एप्पल स्टोर पर 4.8 की रेटिंग मिल चुकी है।


रिलीज़ होने के बाद बेहद कम समय के भीतर जियो मीट को गूगल प्लेस्टोर से एक लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

खास क्यों है जियो मीट?

जियो मीट के जरिये यूजर हाई डेफिनिशन वाली अनलिमिटेड फ्री कॉल कर सकते हैं और इसमें एक बार में अधिकतम 100 लोग जुड़ सकते हैं। जियो मीट में समय की बाध्यता को भी हटाने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार जियो मीट में 24 घंटे तक लंबी वीडियो कॉल की जा सकती है।





इसी के साथ जियो मीट में इनवाइट्स के लिए किसी कोड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर जियो मीट की इनवाइट लिंक पर क्लिक कर सीधे कॉल पर जुड़ सकता है, जबकि इसके लिए जियो मीट ऐप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। इसमें वो सारे फीचर पहले से ही मौजूद हैं जिन्हे यूजर अब तक सिर्फ ज़ूम ऐप पर पा रहा था।

डेस्कटॉप पर भी करेगा काम

जियो मीट को मोबाइल ऐप के अलावा डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम या मोज़िला फायरफॉक्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है। डेस्कटॉप के लिए यूजर जियो मीट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकता है। यूजर की सुरक्षा को लेकर जियो मीट का दावा है कि इसकी हर मीटिंग इंक्रिप्टेड होगी।


इसके पहले भारत सरकार द्वारा ज़ूम वीडियो कॉलिंग सेवा को लेकर चेतावनी जारी की जा चुकी है। अपने 4जी नेटवर्क के साथ जियो अब इस सेवा को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाते हुए इस बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ाना चाहेगा। अपनी सेवाओं के साथ जियो मीट देश के साथ ही वैश्विक स्तर पर भी अपनी जगह जल्द बना सकता है।