लॉ की पढ़ाई के साथ शुरू किया सैलून, लखनऊ की खुशी गुप्ता की कहानी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुशी गुप्ता ने CM YUVA Yojana के तहत मिले लोन और छह महीने की EMI राहत से Glam House सैलून, स्टूडियो और अकादमी की शुरुआत की. कानून की पढ़ाई के साथ उन्होंने ब्यूटी बिजनेस में अपनी अलग पहचान बनाई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके में सितंबर 2025 में एक नया सैलून शुरू हुआ. इसका नाम है The Glam House (TGH). यह सिर्फ सैलून नहीं है. यह स्टूडियो भी है और एक अकादमी भी. इसकी संस्थापक हैं खुशी गुप्ता. खास बात यह है कि खुशी अभी भी बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं. सुबह कॉलेज की क्लास और शाम को सैलून की शिफ्ट अब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है.
शौक से प्रोफेशन तक का सफर
खुशी को मेकअप और ब्यूटी में रुचि कई साल पहले हुई थी. उन्होंने इस रुचि को गंभीरता से लिया और प्रोफेशनल कोर्स किया. इसके बाद वे अलग अलग स्टूडियो में मेकअप आर्टिस्ट और सैलून मैनेजर के तौर पर काम करने लगीं. लखनऊ की एक जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट के साथ ट्रेनिंग ने उन्हें काम की बारीकियां सिखाईं.
इसी दौरान उन्होंने प्राइसिंग, स्टाफ मैनेजमेंट, सामान की खरीद और क्लाइंट हैंडलिंग जैसे पहलुओं को समझा. परिवार से बातचीत के बाद उन्हें लगा कि अब अपना काम शुरू किया जा सकता है.
CM YUVA योजना से मिला सहारा
अपना सैलून खोलना आसान नहीं था. कुर्सियां, वॉश यूनिट, इंटीरियर और प्रोफेशनल टूल्स पर अच्छा खासा खर्च आता है. मोहल्ले में चलने वाले सैलून के लिए माहौल भी उतना ही जरूरी होता है, क्योंकि वही पहला विज्ञापन होता है. बजट और जरूरत के बीच का फर्क सबसे बड़ी चुनौती बन गया.
इसी दौरान खुशी को यूपी सरकार की ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ योजना (CM YUVA Yojana) के बारे में जानकारी मिली.
पहले उन्होंने इसके बारे में यूट्यूब पर वीडियो देखे. फिर बैंक जाकर जानकारी पक्की की. इस योजना के तहत उन्हें एक हफ्ते का उद्यमिता प्रशिक्षण भी मिला. इसके बाद लोन प्रक्रिया पूरी हुई. इस योजना की खास बात यह रही कि शुरुआती छह महीने तक कोई EMI नहीं देनी पड़ी. इससे नए बिजनेस को संभलने का वक्त मिला.
इस फंड से उन्होंने सैलून का इंटीरियर पूरा कराया. वेंडर्स का भुगतान किया. शुरुआती महीनों में स्टाफ की सैलरी और किराया भी इसी से चला. जब ग्राहक धीरे धीरे बढ़ रहे थे, तब यह राहत बहुत काम आई. इससे खुशी को रोजमर्रा के खर्चों की चिंता किए बिना सर्विस क्वालिटी पर ध्यान देने का मौका मिला.
पढ़ाई और बिजनेस का संतुलन
खुशी आज भी लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी से अपनी बीए एलएलबी की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं. कई बार परीक्षा की तारीखें और शादी का सीजन एक साथ आ जाता है. सुबह परीक्षा और दोपहर में दुल्हनों का मेकअप उनके लिए अब आम बात है. इस सफर में मेंटर्स और टीम का सहयोग बहुत अहम रहा है.
The Glam House को खुशी एक पड़ोस आधारित ब्रांड के रूप में आगे बढ़ाना चाहती हैं. उनका फोकस वर्ड ऑफ माउथ, अच्छी सर्विस और अकादमी से तैयार होने वाले आर्टिस्ट्स पर है. उनके लिए सफलता का मतलब तेज विस्तार नहीं, बल्कि धीरे और मजबूत तरीके से आगे बढ़ना है.
खुशी मानती हैं कि सरकार की योजनाएं नए उद्यमियों के लिए जोखिम कम करती हैं. खासकर महिलाओं के लिए. सही जानकारी और दस्तावेज हों तो कोई भी महिला खुद आगे आकर अपना काम शुरू कर सकती है. The Glam House उसी भरोसे की एक मिसाल बन रहा है.
Edited by रविकांत पारीक



