UN महासभा सत्र के लिए 75 सालों में पहली बार न्यूयॉर्क नहीं जाएंगे विभिन्न देशों के नेता
संगठन के 75 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब विश्व नेता न्यूयार्क में एकत्र नहीं हो पाएंगे।
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर महासभा सत्र सितंबर में पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है और 75 वर्ष के इतिहास में पहली बार विभिन्न देशों के नेता सत्र में शामिल होने न्यूयॉर्क नहीं जाएंगे बल्कि रिकॉर्ड किए गए अपने वीडियो वक्तव्य भेजेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र 15 सितंबर को शुरु होगी।
सत्र की शुरुआत में ‘आम चर्चा’ आयोजित की जाती है जो आम तौर पर एक सप्ताह तक चलती है। इसमें संघ के 193 सदस्य देशों के नेता दुनिया को संबोधित करते हैं।
महासभा ने बुधवार को यह निर्णय लिया कि
“प्रत्येक सदस्य देश, पर्यवेक्षक देश और यूरोपीय संघ अपने राष्ट्राध्यक्ष, उपराष्ट्रपति, युवराज या राजकुमारी, शासन प्रमुख, मंत्री या उपमंत्री के बयान का रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो भेजेंगे जिसे संयुक्त राष्ट्र के 75वें वर्षगांठ सत्र में काम चर्चा के दौरान असेंबली हाल में उनके प्रतिनिधियों के परिचय के बाद प्रसारित किया जाएगा।”
महासभा ने कोरोना वायरस महामारी से बिगड़े हालात को लेकर चिंता जतायी और संयुक्त राष्ट्र परिसर में बैठक के लिए सीमाबद्धता की सिफारिश को रेखांकित किया क्योंकि एहतियाती कदम कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए हैं।
संगठन के 75 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब विश्व नेता न्यूयार्क में एकत्र नहीं हो पाएंगे।
संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए महासभा की बैठक 21 सितंबर से शुरु होगी महासभा के 75 वें सत्र की आम चर्चा 22 सितंबर से शुरू होगी।