LIC का शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर, मार्केट कैप पांच लाख करोड़ रुपये के करीब
बीएसई में LIC का शेयर 5.34 प्रतिशत चढ़कर 785.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 5.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 785.15 रुपये रहा.
पब्लिक सेक्टर की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Share) का शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचने के साथ कंपनी का मार्केट कैप (LIC Mcap) गुरुवार को पांच लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया.
बीएसई में LIC का शेयर 5.34 प्रतिशत चढ़कर 785.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 5.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 785.15 रुपये रहा.
एलआईसी का शेयर गुरुवार की तेजी के साथ इस सप्ताह 19 प्रतिशत और चढ़ा है. इसके साथ यह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है.
कारोबार के दौरान एलआईसी का शेयर एनएसई में 52 सप्ताह के उच्चस्तर 800 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. वहीं बीएसई में यह 799.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था.
इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था. हालांकि, कारोबार समाप्त होने पर एलआईसी का बाजार पूंजीकरण (LIC Mcap) पांच लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम 4.96 लाख करोड़ रुपये रहा.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 132.04 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,521.69 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.55 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,901.15 अंक पर बंद हुआ.