शार्क टैंक इंडिया फेम स्टार्टअप Nawgati देश के प्रमुख शहरों में बढ़ाएगा अपना बिजनेस
कंपनी दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, पटना, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ के साथ पहले और दूसरे दर्जे के अन्य शहरों में अपना विस्तार कर रही है.
भारत के स्वदेशी और इनोवेटिव फ्यूल एग्रीरेटर स्टार्टअप
ने देश के प्रमुख शहरों में कारोबार विस्तार की घोषणा की है. आधुनिक तकनीक की बुनियाद पर बनाया गया स्टार्टअप, पेट्रोल पंप के मालिकों और उपभोक्ताओं, दोनों के लिए पेट्रोल, डीजल और सीएनजी भराने के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है.शार्क टैंक सीजन 2 में स्टार्टअप नवगति के संस्थापकों की मौजूदगी और इसकी सफलता के बाद कंपनी पहले और दूसरे दर्जे के शहरों में अपने इंटेलिजेंट क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से पेट्रोल पंपों पर लगने वाली भीड़ से लोगों को छुटकारा दिलाने और अनुकूल निगरानी की व्यवस्था के लिए तैयार है. इस सिस्टम में पहले और दूसरे दर्जे के शहरों को भी शामिल किया जाएगा. यह केवल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, पटना और जयपुर तक ही सीमित नहीं रहेगा.
आलाप नायर, वैभव कौशिक और आर्यन सिसोदिया ने 2019 में नवगति की स्थापना की. इसका उद्देश्य पेट्रोल पंपों और सीएनजी स्टेशन पर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी भराने की व्यवस्था को सुव्यस्थित करना है. इससे पेट्रोल और डीजल की बिक्री करने वाले पेट्रोल पंपों और उपभोक्ताओं, दोनों के समय की बचत होगी. इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर भीड़ भी पहले से कम होगी. नवगति का महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट आवेग पेट्रोल पंप पर लगने वाली लंबी लाइनों के साथ उपभोक्ताओं को यह भी बताएगा किस पेट्रोल पंप पर भीड़ कम है और कहां से वह आसानी से पेट्रोल भरवा सकते हैं. पेट्रोल वितरण की व्यवस्था को यह बेहतर बनाएगा. इससे पेट्रोल पंपों को अपनी असेट्स का मूल्यांकन करने, पेट्रोल पंपों पर भीड़ की निगरानी करने के साथ उपभोक्ताओं को उन पेट्रोल पंपों पर भेजने में सफलता मिलेगी, जहां भीड़ कम है.
Nawgati के को-फाउंडर वैभव कौशिक ने कहा, “नवगति में हमारा अभियान भारत में पेट्रोल पंपों के काम करने का तरीका बदलना है. पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों के बीच देश की सड़कों पर गाड़ियों की पूरी भीड़ रहती है. भारत की सड़कें वाहनों से भरी रहती हैं. पेट्रोल पंपों के बाहर लगी लंबी लाइनों से भी ज्यादा भारत में फ्यूल की डिमांड है. आवेग के साथ हमारा उद्देश्य मौजूदा समय में लोगों को पेट्रोल पंपों में होने वाले अनुभव में क्रांतिकारी परिवर्तन करना है. हम इसे प्रभावी, सुविधाजनक और परेशानी से मुक्त बनाना चाहते हैं. हम प्रमुख शहरों में अपने विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्न है. इसके साथ हमारे इंटेलिजेंट क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से उपभोक्ताओं को लाभ होगा.“
भविष्य में नवगति का लक्ष्य अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करना है, जिसमें कई पेट्रोल पंपों को शामिल किया जाएगा, जिससे यह आसानी से ईंधन उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म बन जाएगा. इसमें सीएनजी या पेट्रोल पंप ही नहीं, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी शामिल रहेंगे. इस प्लेटफॉर्म पर 15,000 पेट्रोल पंपों और सीएनजी स्टेशन को शामिल कराने की योजना है. नवगति दुनिया भर में लोगों को नए-नए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना चाहता है.
नवगति में बिट्स पिलानी के प्रतिभाशाली लोगों की पूरी टीम काम कर रही है, जिन्होंने प्रॉडक्ट के डिवेलपमेंट और उसकी अवधारणा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अपनी अलग-अलग पृष्ठभूमि का फायदा उठाते हुए टीम ने अपने प्रॉडक्ट्स में ऐसे फीचर शामिल किए हैं, जो इंडस्ट्री में पहली बार पेश किए जा रहे हैं, जो इसे मार्केट में दूसरे प्रॉडक्ट्स की भीड़ से अलग करता है.
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के पेट्रोल पंपों पर इस प्रॉडक्ट का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया जा रहा है. नवगति अपनी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए कई दिग्गजों से बातचीत कर रहा है. इसमें महानगर गैस, साबरमती गैस, अडानी गैस, थिंक गैस, ग्रीन गैस, टोरेंट गैस, वडोदरा गैस, राजस्थान स्टेट गैस एजी एंड पी और महाराष्ट्र नेचुरल गैस भी शामिल है.
Edited by रविकांत पारीक