अब ट्रेकिंग पर नहीं जा पाएंगे अकेले, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
नए नियम 2017 के शासनादेश के दायरे को बढ़ाते हैं, जिसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट सहित नेपाल के पहाड़ों पर अकेले चढ़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया था.
बिना गाइड लिए अकेले ट्रेकिंग पर जाने वाले विदेशी पर्यटकों को नेपाल ने जोर का झटका देने की तैयारी कर ली है. पर्वतीय देश आगामी 1 अप्रैल से विदेशी पर्यटकों के ट्रेकिंग पर अकेले जाने पर पाबंदी लगाने जा रहा है. नए नियमों के अनुसार, नेपाल में आने वाले विदेशी पर्यटकों को अपने साथ गाइड ले जाना अनिवार्य होगा ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
नए नियम नेपाल के राष्ट्रीय उद्यानों में ट्रेक पर सभी तरह के अनुभवी स्तरों के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों पर लागू होंगे. इसमें 150 मील के रूट वाला लोकप्रिय अन्नपूर्णा सर्किट शामिल है, जो अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला को घेरता है. ट्रेकर्स अभी भी काठमांडू शहर के आसपास जैसे राष्ट्रीय उद्यानों के बाहर अकेले पर्वतारोहण कर सकते हैं.
नए नियम 2017 के शासनादेश के दायरे को बढ़ाते हैं, जिसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट सहित नेपाल के पहाड़ों पर अकेले चढ़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया था.
बता दें कि, दुनिया के 10 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से आठ कम से कम आंशिक रूप से नेपाल में स्थित हैं, जो भारत और चीन के बीच स्थित है.
हर साल, नेपाल के पहाड़ों पर हिमस्खलन, बर्फ़ीले तूफ़ान और अधिक ऊंचाई वाली बीमारी सहित घातक दुर्घटनाओं की सूचना मिलती है.
नेपाल पर्यटन बोर्ड (NTB) के निदेशक मनीराज लामिछाने ने पुष्टि की कि इस संबंध में निर्णय लिया गया है, जो 1 अप्रैल से लागू होगा.
लामिछाने ने कहा कि यह निर्णय पर्यटकों के लाभ के लिए किया गया है. सोलो ट्रेक पर जाने के दौरान, पर्यटक अक्सर खो जाते हैं और असुरक्षा का सामना कर सकते हैं. इसे कम करने के लिए हम सोलो ट्रेक पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय पर आए हैं. यह 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है." साहसिक पर्यटन के लिए गाइड अनिवार्य हैं.
एनटीबी के अनुसार, 2019 में नेपाल में लगभग 50,000 पर्यटकों ने बिना किसी गाइड या कुली के ट्रेकिंग की. इन पर्यटकों ने रूट परमिट और ट्रेकर्स इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (टीआईएमएस) कार्ड प्राप्त करके ट्रेकिंग की.
एक TIMS कार्ड एक बुनियादी ट्रेकिंग परमिट है जो साहसिक पर्यटन में घूमने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए आवश्यक है. लेकिन नवीनतम दौर के फैसलों ने बिना गाइड के TIMS परमिट पर भी रोक लगा दी है. लामिछाने ने कहा, "पर्यटकों को ट्रेकिंग कंपनी के माध्यम से ट्रेक करना होगा."
बोर्ड ने TIMS परमिट की कीमत भी बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी है. इससे पहले, बड़े समूहों में यात्रा करने वाले लोगों को टिम्स कार्ड के लिए 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, जबकि अकेले यात्रा करने वालों को 2,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. सार्क देशों नागरिकों के लिए TIMS परमिट भी बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2019 में, महामारी से पहले, 400,000 से अधिक पर्यटकों ने पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए नेपाल के राष्ट्रीय उद्यानों की यात्रा की. लमिछाने ने कहा कि उनमें से लगभग 46,000 अकेले लंबी पैदल यात्रा करने गए थे. पर्वतारोही मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, जर्मनी, भारत और जापान से आए थे.
लामिछाने ने कहा कि पिछले साल, नेपाल में लगभग 22,000 सोलो ट्रेकर्स थे, क्योंकि पर्यटन फिर से शुरू हो गया था. हालांकि, यह संख्या महामारी से पहले के वर्षों से कम थी. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नया नियम पर्यटन उद्योग में गाइड और अन्य श्रमिकों के लिए रोजगार सृजित करने में मदद करेगा.
वहीं, पिछले सप्ताह नेपाल के पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल के पहले दो महीनों में नेपाल में बाहर से 1,20,000 से अधिक पर्यटक आए. फरवरी में जितने विदेशी पर्यटक आए उनमें सबसे ज्यादा भारतीय थे.
नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) के मुताबिक इस साल के शुरुआती दो महीने में हवाई मार्ग से 1,28,329 यात्री आए. फरवरी में 73,255 पर्यटक आए. फरवरी का आंकड़ा पिछले साल इसी महीने की तुलना में 270 प्रतिशत ज्यादा है.
एनटीबी के मुताबिक पिछले महीने सबसे ज्यादा पर्यटक भारत से आए जिनकी संख्या 18,401 थी. इसके बाद सबसे ज्यादा अमेरिका से 7,887 पर्यटक आए. इस साल फरवरी में 2266 चीनी पर्यटक नेपाल आए.
Edited by Vishal Jaiswal