Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

वैक्सीन बनाने वाले पूनावाला समूह ने अपनी हाउसिंग कंपनी बेची, जानिए कितने में हुआ सौदा

वैक्सीन सेक्टर की दिग्गज समूह साइरस पूनावाला ग्रुप ने बुधवार को कहा कि इस सौदे के लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी है. यह सौदा टीपीजी ग्लोबल (TPG Global) की इकाई TPG Capital Asia के माध्यम से पूरा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह सौदा उसके शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है.

वैक्सीन बनाने वाले पूनावाला समूह ने अपनी हाउसिंग कंपनी बेची, जानिए कितने में हुआ सौदा

Thursday December 15, 2022 , 2 min Read

साइरस पूनावाला समूह की गैर-बैंकिंग इकाई पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) ने अपनी हाउसिंग सेक्टर की सहयोगी कंपनी पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PHFL) को निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीपीजी को 3,900 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है.

वैक्सीन सेक्टर की दिग्गज समूह साइरस पूनावाला ग्रुप ने बुधवार को कहा कि इस सौदे के लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी है. यह सौदा टीपीजी ग्लोबल (TPG Global) की इकाई TPG Capital Asia के माध्यम से पूरा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह सौदा उसके शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है.

पुणे की कंपनी ने कहा आवासीय इकाई की पूर्ण बिक्री से वह संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग के जरिये अधिकतम मूल्य सृजित करने के साथ संबंधित कारोबार की जरूरत पर ध्यान दे सकेगी. सौदे के तहत ग्रोथ में सपोर्ट के लिए TPG 10 अरब रुपये के अतिरिक्त इक्विटी कैपिटल का भी निवेश करेगी.

बता दें कि, 20 राज्यों के 153 शाखाओं के साथ PHFL अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में एक अग्रणी देशव्यापी कंपनी है. सितंबर, 2022 तक, PHFL के 56 अरब से अधिक के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 64 फीसदी होम लोन और 36 फीसदी प्रॉपर्टी लोन शामिल था जिसकी औसत कीमत 10 लाख रुपये थे और इसे लेने वाले सेल्फ इम्प्लॉयड और सैलरी वाले कर्मचारी थे.

एशिया में अपनी पोर्टफोलियो में तेजी से फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों को जोड़ रही TPG Capital Asia की लिस्ट में PHFL  एक और नाम है. उसकी लिस्ट में अभी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, डू शियामेन फाइनेंशियल, ककाओ बैंक और सिंगलाइफ हैं.

टीपीजी कैपिटल एशिया पूरे ऑस्ट्रेलिया, चीन, कोरिया, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में 90 से अधिक इंवेस्टमेंट और ऑपरेशनल प्रोफेशनल्स की एक टीम का संचालन करती है, जो पूरे क्षेत्र में लोकल एक्सपर्टीज और व्यापक कनेक्टिविटी प्रदान करती है.


Edited by Vishal Jaiswal