Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप Zepto ने जुटाए 350 मिलियन डॉलर, 6 महीनों में तीसरी फंडिंग

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा ने 2021 में Zepto की स्थापना की थी. बीते 6 महीनों में, ये Zepto का तीसरी फंडरेज़ है. इससे पहले, Zepto ने अगस्त महीने में, 340 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी.

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप Zepto ने जुटाए 350 मिलियन डॉलर, 6 महीनों में तीसरी फंडिंग

Friday November 22, 2024 , 3 min Read

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप Zepto ने अपने लेटेस्ट फंडिंग राउंड में 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. इस राउंड में भारतीय HNIs (High Net Worth Individuals), पारिवारिक कार्यालयों और अग्रणी वित्तीय संस्थानों का निवेश शामिल था. हालिया फंडिंग राउंड की अगुआई Motilal Oswal Private Wealth ने की थी.

बीते 6 महीनों में, ये Zepto का तीसरी फंडरेज़ है. इससे पहले, Zepto ने अगस्त महीने में, 340 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी. General Catalyst ने हालिया फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया, और इसमें Dragon Fund और Epiq Capital नए निवेशक के रूप में शामिल हुए. तब इसकी वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर पार हो गई थी.

Zepto ने अगस्त, 2023 में सीरीज़-ई राउंड में $200 मिलियन जुटाकर यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री मारी थी. जून 2024 में, Zepto ने $665 मिलियन जुटाए थे, तब इसकी वैल्यूएशन 3.6 अरब डॉलर थी.

Zepto के सीईओ और को-फाउंडर आदित पालिचा ने कहा, “जब हमने यह वेंचर शुरू किया था, तो घरेलू निवेशकों के बीच जोखिम उठाने की क्षमता सीमित थी — खासकर 18 साल के युवाओं पर अपना पैसा लगाने के मामले में. आज, हम भारत की आर्थिक वृद्धि में एक ऐसे मुकाम पर पहुँचकर बहुत खुश हैं जहाँ हमने न केवल उस भरोसे को बढ़ाया है बल्कि इस पैमाने पर फंडिंग जुटाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है, जो उम्मीद है कि आने वाले स्टार्टअप के लिए एक मिसाल कायम करेगा. पहले दिन से ही हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण में एक छोटी सी भूमिका निभाना, लाखों नौकरियाँ पैदा करना और भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ देना रहा है. यही एकमात्र लक्ष्य आज भी हमें प्रेरित करता है.”

Motilal Oswal Private Wealth के एमडी और सीईओ आशीष शंकर ने कहा, “मोतीलाल ओसवाल डिजिटल बिजनेसेज के भविष्य में दृढ़ विश्वास रखता है, खासकर Zepto जैसे क्विक कॉमर्स प्लेयर, जो संभावित फ्री कैश फ्लो पावरहाउस हैं. मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ के भारत के सबसे बड़े और मार्की फैमिली ऑफिस क्लाइंट इस उत्साह को साझा करते हैं और मूल्य निर्माण की इस जीवन भर की यात्रा में भाग लेते हैं.”

यह ऐतिहासिक फंडिंग ऐसे समय में आई है जब भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू स्तर पर संचालित विकास की ओर बढ़ रही है. मोतीलाल ओसवाल एएमसी और रामदेव अग्रवाल, तापड़िया फैमिली ऑफिस, मैनकाइंड फार्मा फैमिली ऑफिस, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप, सेलो फैमिली ऑफिस, हल्दीराम स्नैक्स फैमिली ऑफिस, सेखसारिया फैमिली ऑफिस, कल्याण फैमिली ऑफिस, हैप्पी फोर्जिंग्स फैमिली ऑफिस, मदर्स रेसिपी फैमिली ऑफिस (देसाई ब्रदर्स) और अभिषेक अमिताभ बच्चन और सचिन रमेश तेंदुलकर जैसी मशहूर हस्तियों जैसे प्रसिद्ध पारिवारिक कार्यालयों और निवेशकों की भागीदारी के साथ, इस राउंड में भारतीय निवेशकों की परिवर्तनकारी स्टार्टअप्स को समर्थन देने की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाया गया है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा ने 2021 में Zepto की स्थापना की थी. Zepto लाखों गिग वर्कर्स को रोजगार देकर, स्थानीय किसानों से सोर्सिंग करके और अपने क्विक-कॉमर्स मॉडल के साथ शहरी सुविधा को नया रूप देकर इनोवेशन जारी रखता है.

यह भी पढ़ें
Taqtics को Sprout Venture Partners और Capital-A की अगुआई में मिली $1.2 मिलियन की सीड फंडिंग