Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Taqtics को Sprout Venture Partners और Capital-A की अगुआई में मिली $1.2 मिलियन की सीड फंडिंग

इस सीड फंडिंग राउंड में Java Capital की भी हिस्सेदारी देखी गई. यह फंडिंग Taqtics को इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, प्रमुख बाजारों में इसकी उपस्थिति को मजबूत करने में मददगार साबित होगी.

Taqtics को Sprout Venture Partners और Capital-A की अगुआई में मिली $1.2 मिलियन की सीड फंडिंग

Thursday November 21, 2024 , 2 min Read

रिटेल स्टोर और रेस्टॉरेंट्स को SaaS (Software as a Service) सेवाएं देने वाले प्लेटफ़ॉर्म Taqtics ने $1.2 मिलियन की फंडिंग हासिल की है. इस सीड फंडिंग राउंड की अगुआई Sprout Venture Partners और Capital-A ने की थी, और इसमें Java Capital की भी हिस्सेदारी देखी गई.

यह फंडिंग Taqtics को इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, प्रमुख बाजारों में इसकी उपस्थिति को मजबूत करने में मददगार साबित होगी. इसके साथ ही रिटेल और क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट्स (QSR) चेन के संचालन को बेहतर करने के लिए AI-बेस्ड एनालिटिक्स को जोड़ने के लिए भी इस फंडिंग का उपयोग किया जाएगा.

Taqtics के को-फाउंडर युयुत्सु शर्मा ने कहा, “इस फंडिंग के साथ, हम रिटेल संचालन को सरल बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और ऑटोमेशन का लाभ उठाने सहित इनोवेशन पर दोगुना जोर दे रहे हैं. हमारा मिशन रिटेल और QSR ब्रांड विभिन्न स्थानों पर अपने दिन-प्रतिदिन के संचालन को मैनेज कैसे करते हैं, इसे डिजिटल रूप से बदलना है.”

Sprout Venture Partners के पार्टनर साहिल गुप्ता ने कहा, “कई स्थानों पर संचारल की स्थिरता सुनिश्चित करने का दबाव बहुत अधिक है. Taqtics एक इनोवेटिव सॉल्यूशन मुहैया करता है जो दक्षता को बढ़ाते हुए निरीक्षण को सरल बनाता है.”

Capital-A के फाउंडर और लीड इन्वेस्टर अंकित केडिया ने कहा, “Taqtics ने रिटेल और QSR इंडस्ट्री की अनूठी ज़रूरतों के अनुरूप समाधान तैयार किया है. जैसे-जैसे ये सेक्टर विकसित होते हैं, Taqtics जैसे वर्टिकल AI-बेस्ट टूल्स से संचालन को कुशलतापूर्वक बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हम इस यात्रा में उनके साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं.”

Taqtics — Peachy Technologies का एक प्रोडक्ट है, जो एक ऑल-इन-वन प्लेटफ़ॉर्म देता करता है जो कंपलायंस ट्रैकिंग, एम्पलॉई ट्रेनिंग और एसओपी मैनेजमेंट और सरलीकृत विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग के लिए रीयल-टाइम स्टोर ऑडिट मुहैया करता है.

यह भी पढ़ें
[Exclusive] डेयरी स्टार्टअप Doodhvale Farms को मिली 3 मिलियन डॉलर की फंडिंग