रणवीर सिंह के हेल्दी स्नैकिंग ब्रांड SuperYou ने पहले ही साल में कमाए 150 करोड़ रुपये
रणवीर सिंह के हेल्दी स्नैक ब्रांड SuperYou ने लॉन्च के सिर्फ एक साल में 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. कंपनी अब भारत में हेल्दी स्नैकिंग की नई लहर ला रही है, जहां स्वाद और सेहत साथ चलते हैं. अगला लक्ष्य है 1000 करोड़ रु का ब्रांड बनना और “स्मार्ट स्नैकिंग” की पहचान बनाना.
बॉलीवुड स्टार और ऑन्त्रप्रेन्योर रणवीर सिंह के ब्रांड SuperYou ने भारतीय स्नैकिंग मार्केट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. नवंबर 2024 में लॉन्च हुए इस ब्रांड ने सिर्फ एक साल में ₹150 करोड़ की वार्षिक कमाई (Annual Recurring Revenue) दर्ज की है.
SuperYou, रणवीर सिंह और निकुंज बियानी द्वारा शुरू किया गया एक न्यू-एज प्रोटीन स्नैकिंग ब्रांड है. कंपनी ने अपने पहले ही साल में भारतीय उपभोक्ताओं के बीच ‘हेल्दी और स्वादिष्ट’ स्नैकिंग की नई परिभाषा गढ़ दी है.
SuperYou के प्रोडक्ट्स ने बाजार में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. कंपनी के प्रोटीन वेफर्स, मल्टीग्रेन चिप्स, फर्मेंटेड यीस्ट प्रोटीन पाउडर और हाल ही में लॉन्च हुए मिनी प्रोटीन वेफर्स को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. ब्रांड ने ‘फन और फंक्शनल प्रोटीन’ को एक साथ जोड़ते हुए एक नई तरह की स्नैकिंग संस्कृति बनाई है.
रणवीर सिंह ने इस मौके पर कहा, “SuperYou उस चीज़ का प्रतीक है जिसमें मैं विश्वास करता हूं: संतुलन, खुशी और असलीपन. भारत में लोग अक्सर न्यूट्रिशन को नजरअंदाज कर देते हैं. हम चाहते हैं कि लोग रोज़मर्रा के छोटे-छोटे फैसलों से बेहतर जीवन जिएं. हमारा मिशन है प्रोटीन को सबके लिए आसान, स्वादिष्ट और फायदेमंद बनाना. ये तो बस शुरुआत है, हम एक बड़े मूवमेंट की ओर बढ़ रहे हैं.”
निकुंज बियानी, को-फाउंडर, ने बताया, “हमने SuperYou को ऐसे भारतीयों के लिए बनाया जो हेल्थ और टेस्ट को एक साथ देखना चाहते हैं. आज भारत में करीब 70% आबादी प्रोटीन की कमी से जूझ रही है. हमारा लक्ष्य है कि प्रोटीन को लोगों के रोज़मर्रा के खानपान का हिस्सा बनाया जाए, सिर्फ जिम वालों तक सीमित नहीं रखा जाए. पिछले एक साल में हमने देखा है कि लोग अब स्मार्ट स्नैकिंग की ओर बढ़ रहे हैं.”
SuperYou ने अब तक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार किया है. कंपनी के प्रोडक्ट्स देशभर के 4,500 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स, मॉडर्न ट्रेड और जनरल ट्रेड आउटलेट्स में उपलब्ध हैं. साथ ही ब्रांड की ऑनलाइन मौजूदगी भी काफी मजबूत है. SuperYou के प्रोडक्ट्स Amazon, Flipkart, Blinkit, Swiggy Instamart, Zepto और अपने D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) स्टोर पर भी मिलते हैं.
डिजिटल स्तर पर भी SuperYou ने एक बड़ी कम्युनिटी तैयार की है. कंपनी के सोशल मीडिया कैंपेन और इंफ्लुएंसर पार्टनरशिप ने युवा दर्शकों के बीच ब्रांड को बेहद लोकप्रिय बना दिया है.
अब SuperYou अगले ग्रोथ फेज़ की तैयारी में है. कंपनी का लक्ष्य है कि अगले दो से तीन साल में ₹1000 करोड़ का ब्रांड बने. इसके लिए वह करीब ₹40–50 करोड़ का निवेश रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में कर रही है.
SuperYou का फोकस आगे भी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर-फर्स्ट एप्रोच पर रहेगा. कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में हेल्दी खाने की नई सोच को आगे बढ़ाए और खुद को ऐसा ब्रांड बनाए जो स्वाद और सेहत दोनों पर ध्यान दे.



