घड़ियां बनाने वाले ब्रांड Rotoris को मिली 3 मिलियन डॉलर की फंडिंग
Rotoris ने 3 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाई है और जनवरी 2026 में अपनी प्रीमियम वॉच कलेक्शन्स लॉन्च करेगा. स्विस-लेवल इंजीनियरिंग, भारतीय महत्वाकांक्षा और ग्लोबल विज़न के साथ Rotoris का लक्ष्य है भारत का पहली ग्लोबल लग्जरी वॉच ब्रांड बनना.
एनालॉग घड़ियां बनाने वाली कंपनी Rotoris ने 3 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग हासिल की है. इस राउंड की अगुवाई निखिल कामत (Zerodha), विवेक आनंद ओबेरॉय, Venture Catalysts, 100 Unicorns और तन्मय भट्ट ने की. साथ ही भारत के 30 से ज्यादा नामी संस्थापकों ने भी इसमें निवेश किया जिनमें वरुण अलघ (Mamaearth), गौरव खत्री (Noise), सिद्धार्थ डूंगरवाल (Snitch), नितिन जैन (Of Business), विशेष खुराना (Shiprocket), चिराग तनेजा (GoKwik), आकाश गुप्ता (Zypp) और अर्जुन वैद्य (Dr. Vaidya’s) शामिल हैं.
Rotoris जनवरी 2026 में अपनी पहली वॉच कलेक्शन्स लॉन्च करेगा. कंपनी पांच कलेक्शन्स लेकर आ रही है जिनके नाम हैं Auriqua, Monarch, Astonia, Arvion और Manifesta. इन घड़ियों में स्विस लेवल के स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. कंपनी सैफायर क्रिस्टल, ऑटोमेटिक और Q-matic मूवमेंट और 316L सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील जैसी प्रीमियम तकनीकें इस्तेमाल कर रही है. हर घड़ी के साथ एक कलेक्टर मॉडल भी मिलेगा जो प्रोग्रेस और एम्बिशन का प्रतीक होगा. कंपनी इसे आधुनिक हॉरोलॉजी का नया दौर बता रही है.
Rotoris की स्थापना आकाश आनंद, प्रेरणा गुप्ता, अनंत नरूला और कुणाल कपानिया ने की है. आकाश आनंद पहले Bella Vita Organic को भारत की सबसे बड़ी फ्रेगरेंस कंपनियों में से एक बना चुके हैं. टीम का लक्ष्य है कि भारत का पहला ग्लोबल वॉच ब्रांड तैयार की जाए.
विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा कि वे वर्षों से वॉच कलेक्टर रहे हैं लेकिन Rotoris ने उन्हें चौंका दिया. उनके अनुसार यह ब्रांड भारतीय महत्वाकांक्षा की आत्मा और ग्लोबल इंजीनियरिंग की गुणवत्ता दोनों को साथ लेकर चलता है.
इन्वेस्टर और क्रिएटर तन्मय भट्ट ने कहा कि वे उन कहानियों में निवेश करते हैं जो लोगों में ऊर्जा पैदा करें और Rotoris में वही भावना है. यह ब्रांड महत्वाकांक्षा, इंजीनियरिंग और थोड़ा पागलपन लेकर बनाया गया है.
Rotoris के को-फाउंडर आकाश आनंद ने कहा कि भारत के उपभोक्ता सालों से ग्लोबल क्राफ्ट्समैनशिप के लिए भारी कीमत चुकाते आए हैं. वे सोचते थे कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता कि एक भारतीय कंपनी दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स जैसी घड़ी बनाए. Rotoris उसी सवाल का जवाब देने का प्रयास है. उनके अनुसार यह भारत का क्षण है.
100 Unicorns के को-फाउंडर डॉ. अपूर्व शर्मा ने कहा कि भारत को लंबे समय से एक मजबूत प्रीमियम वॉच ब्रांड की जरूरत थी. Rotoris सिर्फ एक ब्रांड नहीं लॉन्च कर रहा बल्कि एक ऐसी इंडस्ट्री को चुनौती दे रहा है जो दशकों से बदली नहीं है.
कंपनी इस फंडिंग का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली को मजबूत करने, इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं को अपग्रेड करने, सप्लाई चेन को बेहतर बनाने और लॉन्च इन्वेंट्री तैयार करने में करेगी. इसके साथ ही Rotoris अपने पहले Rotoris Experience Store को नई दिल्ली में खोलने जा रहा है. यह एक ऐसा स्पेस होगा जहां इंजीनियरिंग, क्राफ्ट्समैनशिप और ब्रांड अनुभव को एक साथ दिखाया जाएगा.
Rotoris का लक्ष्य है कि भारत एक ऐसी वॉच ब्रांड दुनिया के सामने लाए जिस पर हर भारतीय गर्व कर सके और जो वैश्विक मंच पर मजबूती के साथ खड़ी हो सके.



