SBI जल्द ही 10,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी कर सकता है: रिपोर्ट
बॉन्ड की बिक्री 10,000 करोड़ रुपये तक हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें ₹3,000 करोड़ का आधार आकार और ₹7,000 करोड़ का ग्रीन शू विकल्प शामिल है.
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए अपने रुपये बॉन्ड जारी करना जून-अंत या अगले महीने की शुरुआत से शुरू कर सकता है.
इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एसबीआई अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड की बिक्री के साथ इन निर्गमों को शुरू करेगा.
बॉन्ड की बिक्री 10,000 करोड़ रुपये तक हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें ₹3,000 करोड़ का आधार आकार और ₹7,000 करोड़ का ग्रीन शू विकल्प शामिल है.
ईटी ने बताया कि बॉन्ड जारी करने की तारीख 29 जून हो सकती है और 10 साल बाद कॉल ऑप्शन हो सकता है.
9 जून को, SBI के बोर्ड ने FY24 में ऋण हस्तक्षेप के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये के धन उगाहने को मंजूरी दी थी.
SBI ने कहा, इन डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लंबी अवधि के बॉन्ड, लंबी अवधि के बॉन्ड, बेसल III के अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड और बेसल III के अनुरूप टियर 2 बॉन्ड शामिल हो सकते हैं.
इस साल अप्रैल में, एसबीआई ने ऑफशोर बिजनेस ग्रोथ को फंड करने के लिए बॉन्ड के जरिए 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे. बैंक ने 5 वर्ष की परिपक्वता वाले $750 मिलियन के वरिष्ठ असुरक्षित निश्चित दर के नोट जारी किए और विनियमन-एस के तहत अर्धवार्षिक रूप से देय 4.875% के कूपन का समापन किया.
वहीं, सोमवार को, बीएसई पर एसबीआई शेयर की कीमत 0.01% कम होकर ₹578.55 पर बंद हुई.