ये 5 शेयर करा सकते हैं तगड़ी कमाई, जानिए कब खरीदना चाहिए और किस लेवल पर बेचने से होगा फायदा
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये 5 शेयर आपके लिए फायदे वाले साबित हो सकते हैं. इनमें TECH MAHINDRA और Fedral Bank जैसे शेयर भी शामिल हैं. जानिए टारगेट और स्टॉप लॉस.
शेयर बाजार (Share Market) के लिए पिछला हफ्ता भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा. आखिरी सत्र में तो सेंसेक्स 1000 अंक से भी अधिक चढ़ गया. हालांकि, उसी हफ्ते में शेयर बाजार में भारी गिरावट भी देखने को मिली थी. मंदी (Recession) के डर से दुनिया भर के शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर उन्हें किस शेयर में पैसे लगाने चाहिए. शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह बता रहे हैं कि अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 (Stock Tips) शेयर करा सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- FSL में कर सकते हैं निवेश
अगर आप शेयर बाजार से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए FSL का शेयर शानदार साबित हो सकता है. शेयर इंडिया के रवि सिंह ने निवेशकों को सलाह दी है कि वह 103-105 रुपये के लेवल पर इस शेयर को खरीद सकते हैं. इस शेयर पर दाव लगाकर अगले हफ्ते आप शेयर बाजार से 108-110 रुपये तक का टारगेट हासिल कर सकते हैं. आपको 102 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, जिससे आप खुद को नुकसान से बचा सकें.
2- TECH MAHINDRA के शेयर में लगा सकते हैं पैसे
अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने पोर्टफोलियो में TECH MAHINDRA के शेयर को भी शामिल कर सकते हैं. रवि सिंह कहते हैं कि TECH MAHINDRA के शेयर को 1030-1040 रुपये के लेवल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं TECH MAHINDRA के शेयर को खरीदने के लिए टारगेट 1055-1065 रुपये रखने की सलाह है. इतना ही नहीं, इस शेयर के लिए 1020 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए.
3- UPL के शेयर पर भी लगा सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आप UPL के शेयर भी खरीद सकते हैं. इस कंपनी का शेयर भी आपको मुनाफा दिला सकता है. शेयर इंडिया के मुताबिक इस शेयर को 680-683 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए रवि सिंह ने 692-696 रुपये का टारगेट दिया है. उन्होंने इस शेयर के लिए 675 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
4- Fedral Bank भी साबित हो सकता है फायदे का सौदा
आप चाहे तो Fedral Bank के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं. रवि सिंह ने कहा है कि निवेशक इस शेयर को 130 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं. इस शेयर को बेचकर मुनाफा काटने के लिए उन्होंने 138 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं 128 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर आप नुकसान से बच सकते हैं.
5- IGL में भी लगा सकते हैं पैसे
आप IGL के शेयरों में भी पैसे लगा सकते हैं. इस शेयर को खरीदने के लिए शेयर इंडिया की तरफ से 385 रुपये का लेवल तय किया गया है. IGL का टारगेट प्राइस 398 रुपये रखने की सलाह दी गई है. वहीं नुकसान से बचने के लिए आप 380 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं.
रवि सिंह मानते हैं कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है. उनका मानना है कि इन शेयरों को लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट मिल रहा है. इसी वजह से उन्होंने इन शेयरों पर दाव लगाने का सुझाव दिया है. अगर आप इन शेयरों पर दाव लगाते हैं तो मुमकिन है कि आपको मुनाफा हो. अच्छी कमाई के लिए आपको इनमें से कुछ शेयर तो अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने ही चाहिए.
(इस आर्टिकल में दी गई सलाह शेयर बाजार के एक्सपर्ट रवि सिंह की है. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)
क्या होते हैं भंगार शेयर? सिर्फ सस्ती कीमत देखकर ना खरीदें, जानिए Penny Stocks का गणित