Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

रेपो रेट बढ़ते ही इन बैंकों ने लोन कर दिया महंगा, कहीं आपकी तो नहीं चल रही EMI

रेपो रेट के बढ़ते ही बैंकों ने लोन महंगा करना शुरू कर दिया है.

रेपो रेट बढ़ते ही इन बैंकों ने लोन कर दिया महंगा, कहीं आपकी तो नहीं चल रही EMI

Monday August 08, 2022 , 3 min Read

RBI (Reserve Bank of India) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट (Repo Rate) में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है. अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 प्रतिशत हो गई है. रेपो रेट के बढ़ते ही बैंकों ने लोन महंगा करना शुरू कर दिया है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), HDFC बैंक, ICICI बैंक, केनरा बैंक (Canara Bank), लोन के रेट्स बढ़ा चुके हैं. आइए जानते हैं कि किस बैंक ने लोन को कितना महंगा किया है और अब उनके नए लोन रेट क्या हैं...

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 6 अगस्त से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में इजाफा किया है. अब रिटेल लोन्स के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 7.95 प्रतिशत है. यह मौजूदा 5.40 प्रतिशत की रेपो रेट और 2.55 प्रतिशत के मार्कअप को जोड़कर तय हुई है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, होम लोन की दरें अब 7.95 से 9.3 प्रतिशत के बीच हैं.

HDFC बैंक

HDFC बैंक ने 8 अगस्त 2022 से MCLR में 5-10 प्रतिशत का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी सभी लोन टेनर्स पर की गई है. इसके बाद बैंक ग्राहकों के लिए MCLR से लिंक्ड लोन महंगे हो जाएंगे जैसे कि होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन आदि. बढ़ोतरी के बाद HDFC बैंक के नए MCLR इस तरह हैं..

these-banks-made-loans-expensive-after-repo-rate-hike-hdfc-bank-rates-bank-of-baroda-rates-pnb-loan-rates-canara-bank-rates-fd-rate-hike

पिछले माह बैंक ने MCLR को 0.20 प्रतिशत बढ़ाया था.

केनरा बैंक

केनरा बैंक ने रेपो रेट लिंक्ड लेंडिग रेट को बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह 7.80 प्रतिशत थी. नए लेंडिंग रेट 7 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद केनरा बैंक में होम लोन के रेट महिलाओं के लिए 8.05 प्रतिशत से शुरू हो रहे हैं. अन्य बॉरोअर्स के लिए रेट 8.10 प्रतिशत से शुरू हैं.

ICICI बैंक

इस बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है. नई रेट 5 अगस्त 2022 से प्रभावी हुआ है. एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट, RBI की रेपो रेट और बैंक के मार्कअप को जोड़कर तय होती है.

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक में 6 अगस्त 2022 से 7.90 प्रतिशत की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट प्रभावी है. इसलिए अब इस रेट से जुड़े सभी लोन महंगे हो चले हैं.

इन बैंकों ने FD रेट बढ़ाए

रेपो रेट में बढ़ोतरी की वजह से एक तरफ लोन की ब्याज दर बढ़ी है तो दूसरी ओर FD की ब्याज दरों में भी इजाफा हुआ है. केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. नए FD रेट इस तरह हैं...

these-banks-made-loans-expensive-after-repo-rate-hike-hdfc-bank-rates-bank-of-baroda-rates-pnb-loan-rates-canara-bank-rates-fd-rate-hike

इंडियन बैंक के भी FD रेट्स में भी इजाफा हो चुका है लेकिन यह 4 अगस्त से प्रभावी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की 1 साल की FD पर ब्याज बढ़ाया है. बैंक के ताजा FD रेट इस तरह हैं...

these-banks-made-loans-expensive-after-repo-rate-hike-hdfc-bank-rates-bank-of-baroda-rates-pnb-loan-rates-canara-bank-rates-fd-rate-hike