Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

इस दिवाली iPhone मिलेंगे सबसे कम दामों पर, जानिए क्या होगी आपके पसंदीदा मॉडल की कीमत

इस दिवाली iPhone मिलेंगे सबसे कम दामों पर, जानिए क्या होगी आपके पसंदीदा मॉडल की कीमत

Tuesday October 18, 2022 , 3 min Read

दिवाली का त्यौहार सिर्फ पकवान और रोशनी के लिए ही नहीं जाना जाता. दिवाली के मौके पर लोग अपने प्रियजनों को उपहार स्वरुप गिफ्ट्स देखर त्यौहार को यादगार भी बनाते हैं. जब बात गिफ्ट्स की आती है, तो सबसे पहले ख्याल आता है, एक नए स्मार्टफोन का. तकनीक के इस युग में हर दिन कोई ना कोई नया फीचर मोबाइल कंपनियां लॉन्च करती रहती है. हर किसी के मन में सबसे लेटेस्ट फ़ोन रखने की चाहत रहती है. अगर आप दिवाली के मौके पर किसी को लेटेस्ट स्मार्टफोन गिफ्ट करके उसके लिए दिवाली यादगार बनाते है तो आपकी एहमियत उस व्यक्ति के लिए बढ़ है. अगर गिफ्ट में मिलने वाला फ़ोन iPhone हो फिर क्या ही कहने. 

इस दिवाली किसी को iPhone देने का सबसे सही मौका है. ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart और Amazon अपने कस्टमर्स के लिए Apple के प्रीमियम डिवाइस खरीदने के लिए बेहद  आकर्षक ऑफर्स लेकर आ रहे हैं. 

सबसे सस्ता iPhone12 

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon Apple के iPhone12 की कीमत में बम्पर डिस्काउंट दे रहा है.  64GB iPhone12 मोबाइल फ़ोन जिसकी कीमत मार्केट में 65,900 रुपए है, अब 28 प्रतिशत की छूट के साथ 47,499 रुपए में मिल रहा. इसके साथ-साथ अमेज़न 12,200 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है. एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ कीमत और कम होकर 35,299 रुपये हो जाती है. अमेज़न चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक की छूट भी दे रहा है जिसके बाद iPhone12 मोबाइल फ़ोन की कीमत महज 34,299 रुपए की हो जाती है.

iPhone 12 मिनी पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट 

128GB iPhone12 मोबाइल फ़ोन जिसकी मार्केट में कीमत 70,900 रुपए है, मात्र  51,990 रुपये में मिल रहा है. ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनीयां 13,400 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही हैं, जिससे बाद कीमत घट कर महज 38,590 रुपए हो गई है. साथ ही साथ चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. iPhone 12 मिनी 128GB मॉडल जिसकी मार्केट में कीमत 64,900 रुपए है, वो मात्र 54,900  रुपए में मिल रहा है. iPhone 12 मिनी पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है.

iPhone SE पर भी मिल रही बम्पर छूट 

Apple ने अपने किफायती iPhone की तीसरी पीढ़ी iPhone SE को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. 64GB iPhone SE मॉडल जिसकी मार्केट में कीमत 49,900 रुपए है, फ्लिपकार्ट पर मात्र 47,990 रुपए में मिल रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट 16,900 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे iPhone SE की कीमत 31,090 रुपये हो गई है. IPhone SE का नवीनतम 2022 मॉडल 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले, 12 MP रियर कैमरा और 7MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है और यह A15 बायोनिक चिप और 6 कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है.