उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निकाली पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निकाली पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर भर्ती

Saturday July 09, 2022,

2 min Read

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission, U.P) ने पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर (Public Health Nurse Tutor - PHN) के 190 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छूक उम्मीदवार आगामी 20 जुलाई, 2022 तक इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें

अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2022

वेतनमान : रुपये 35,000/– प्रतिमाह

शैक्षिक योग्यता : बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से न्यूनतम 03 वर्ष लेबर रूम सेटअप / एमसीएच वार्ड या एमएससी में क्लिनिकल अनुभव। नर्सिंग (Obs. & Gyn./Pediatrics) लेबर रूम सेटअप / MCH वार्ड में 02 साल के क्लिनिकल अनुभव के साथ और यूपी नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत और वैध प्रमाण पत्र हो

आयु सीमा : (07.01.2022 को) 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया : चयन शॉर्टलिस्ट और योग्यता पर आधारित होगा

आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं है

महत्वपूर्ण लिंक : ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें


आप YourStory हिन्दी के दैनिक कॉलम "वेकेंसी" में, देशभर से हाल ही में जारी की गई शीर्ष सरकारी नौकरियों के लिए रिक्तियों की जानकारी पा सकते हैं, और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. हमसे जुड़े रहें.