99 रुपये में क्यों बिक गया यह बैंक? यह है वजह

अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक को कैलिफोर्निया के वित्तीय सुरक्षा एवं नवोन्मेष विभाग ने शुक्रवार को बंद कर दिया था. बैंक तब संकट में फंस गया जब वेंचर कैपिटल कंपनियों और उनके द्वारा समर्थित कंपनियों समेत उसके ग्राहकों ने अपनी जमा राशि निकालनी शुरू कर दी.

99 रुपये में क्यों बिक गया यह बैंक? यह है वजह

Monday March 13, 2023,

3 min Read

ब्रिटेन के मल्टीनेशनल बैंक एचएसबीसी HSBC, अमेरिका में दिवालिया हो चुकी सिलिकॉन वैली बैंक Silicon Valley Bank (SVB) की ब्रिटिश इकाई को केवल 99 रुपये में खरीद लिया है. बैंक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी नोएल क्विन ने कहा कि अधिग्रहण बैंक के ब्रिटेन में मौजूद कारोबार के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है और उसकी वाणिज्यिक बैंकिंग फ़्रैंचाइज़ी को मजबूत करता है. इसके साथ ही, ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेक्नोलॉजी और लाइफ साइंस सेक्टरों सहित इनोवेटिव और तेजी से बढ़ती कंपनियों की सेवा करने की क्षमता को बढ़ाता है.

क्विन ने एक बयान में कहा, "हम एचएसबीसी में एसवीबी यूके के ग्राहकों का स्वागत करते हैं और यूके और दुनियाभर में उन्हें बढ़ने में मदद करने के लिए तत्पर हैं. इसके साथ ही, एसवीबी यूके के ग्राहक हमेशा की तरह बैंक के साथ बने रहना जारी रख सकते हैं. हम

एचएसबीसी में एसवीबी यूके के सहयोगियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, हम उनके साथ काम करना शुरू करने के लिए उत्साहित हैं."

बता दें कि, अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक को कैलिफोर्निया के वित्तीय सुरक्षा एवं नवोन्मेष विभाग ने शुक्रवार को बंद कर दिया था. बैंक तब संकट में फंस गया जब वेंचर कैपिटल कंपनियों और उनके द्वारा समर्थित कंपनियों समेत उसके ग्राहकों ने अपनी जमा राशि निकालनी शुरू कर दी.

ब्रिटिश चांसलर जेरेमी हंट ने कहा, आज सुबह सरकार और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सिलिकॉन वैली बैंक को एचएसबीसी की निजी बिक्री की सुविधा प्रदान की. बैंक में मौजूद पूरी जमा राशि को सुरक्षित किया जाएगा और इसमें किसी करदाता की मदद नहीं ली जाएगी.

बता दें कि, 10 मार्च तक सिलिकॉन वैली बैंक यूके लिमिटेड पर करीब 5.5 अरब पाउंड का लोन था और उसके पास 6.7 अरब पाउंड की राशि जमा थी.

एचएसबीसी ने कहा कि एसवीबी यूके की इक्विटी लगभग 1.4 बिलियन पाउंड होने की उम्मीद है. यह लेन-देन को तुरंत पूरा करेगा और इसे बैंक के मौजूदा संसाधनों से फंड देगा. इसके अलावा, एसवीबी यूके की मूल कंपनियों की संपत्ति और देनदारियों को लेनदेन से बाहर रखा गया है.

हालांकि, अमेरिका के विपरीत, ब्रिटेन ने बैंकिंग प्रणाली के लिए किसी तरह का सपोर्ट मुहैया कराने की घोषणा नहीं की है. अमेरिका के बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने के बीच देश की बैंकिग प्रणाली में जनता का भरोसा मजबूत बनाए रखने और अमेरिका की अर्थव्यवस्था की रक्षा करने के उद्देश्य से बाइडन प्रशासन ने घोषणा की है कि इस बैंक के जमाकर्ता सोमवार यानी आज से अपने धन का उपयोग कर सकेंगे.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अनुशंसा मिलने तथा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हुए विचार-विमर्श के बाद वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने रविवार को बैंक का समाधान पूरा करने, साथ ही जमाकर्ताओं के हितों की पूरी तरह से रक्षा करने के लिए एफडीआईसी को कदम उठाने की मंजूरी दे दी है.


Edited by Vishal Jaiswal

Daily Capsule
Another round of layoffs at Unacademy
Read the full story