सोलर पैनल लगाकर आप भी बेच सकते हैं बिजली, दो साल में मुफ्त हो जाएगी घर की बिजली
आपके द्वारा राज्य को बेची गई बिजली से होने वाली कमाई कुछ ही सालों में सोलर पैनल में किए गए आपके निवेश को वापस लौटा देगी और इस तरह आप मुफ्त में बिजली पाने लग जाएंगे, जिसके लिए आपको किसी तरह से अपनी जेब से अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा।
क्या आपको भी बिजली का बिल डराता रहता है, अगर ऐसा है तो आप थोड़े से प्रयास के साथ हमेशा के लिए बिजली के बिल से मुक्ति पा सकते हैं और ऐसा संभव हो सकता है सोलर पैनल के जरिये। सोलर पैनल के जरिये ना सिर्फ आप अपने जरूरत की बिजली का मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएंगे बल्कि अगर आप इसके जरिये अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करते हैं तो आप बिजली विभाग को वह बिजली बेंचकर कमाई भी सकते हैं।
आपके द्वारा राज्य को बेंची गई बिजली से होने वाली कमाई कुछ ही सालों में सोलर पैनल में किए गए आपके निवेश को वापस लौटा देगी और इस तरह आप मुफ्त में बिजली पाने लग जाएंगे, जिसके लिए आपको किसी तरह से अपनी जेब से अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा।
सबसे पहले जान लें लोड
वैसे तो आपको जानकारी होगी कि आपके घर पर बिजली का कुल दैनिक लोड कितना है और आप उसी के अनुसार मीटर का इस्तेमाल करते हुए बिजली का बिल भर रहे हैं, लेकिन अगर आप इसे लेकर असमंजस में हैं या अपने घर में नए उपकरण जोड़ना चाहते हैं तो पहले घर के बिजली लोड के बारे में जानकारी कर लें।
लोड का अनुमान लग जाने के बाद आपके लिए यह तय करना आसान हो जाएगा कि आपको कितने लोड का सोलर पैनल सिस्टम चाहिए होगा।
छत पर लग जाएगा सोलर पैनल
सोलर पैनल लगाने के किए आपको अलग से जगह ढूँढने की जरूरत नहीं है, आप अपने घर की छत पर ही सोलर पैनल लगवा सकते हैं। आप जितने अधिक किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, आपकी छत पर उतनी ही अधिक जगह भी होनी चाहिए। आप ऑन ग्रिड (बिना इनवर्टर) और ऑफ ग्रिड (इनवर्टर के साथ) सोलर पैनल का चुनाव अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
आमतौर पर ग्राहक को एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पाइनर को लगवाने में 60 से 80 हज़ार रुपये तक का खर्च आता है, कुछ राज्य सरकारें इस पर ऑफर भी उपलब्ध कराती हैं। सोलर पैनल लगवाने के लिए आप निजी कंपनियों से भी संपर्क कर सकते हैं, गौरतलब है कि ये कंपनियाँ आपको सरकार से सब्सिडी भी लाकर देती हैं।
लाइसेंस भी चाहिए होगा
बड़े स्तर पर सोलर पैनल लगाने के लिए पहले आपको लोकल स्तर पर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी से लाइसेन्स लेना होगा। बिजली कंपनी के साथ बिजली खरीद का एग्रीमेंट साइन करने के बाद आप उसी कंपनी को प्रति यूनिट की दर से बिजली बेंच सकेंगे।
देश के तमाम राज्यों में सोलर पैनल के जरिए बिजली बेंचने की ना सिर्फ सुविधा दी गई है बल्कि इसके लिए नागरिकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। आप भी अपने राज्य के हिसाब से बिजली विभाग के जरिये यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सरकारें दे रही हैं सब्सिडी
यह जान लेना बेहद फायदेमंद है कि राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों को सीधी सब्सिडी उपलब्ध करा रही है, ऐसे में सरकारी मदद के बाद आपके द्वारा सोलर पैनल लगवाने में आने वाली लागत काफी कम जो जाती है।
केंद्र सरकार के नवीन व अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार अब घरेलू उपभोक्ता को सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 प्रतिशत तक की कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है, इसके अतिरिक्त राज्य सरकार से मिलने वाली सब्सिडी तो है ही।