देवांश अवस्थी
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान से अध्ययन के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में दो साल तक काम किया। पैदाइश कानपुर की लेकिन मन से भोपाली है। दिल्ली से नफरत है। फ्री ख्याल के आदमी हैं, इसलिए फिलहाल फ्रीलांसिंग कर रहे हैं। स्टार्ट अप से लगाव है। काम कर रहे हैं। एक दिन नाम भी करेंगे।