गायिका जेनिफर हडसन ने बेटे के बचपन को यादगार बनाने के लिए दूध के दांत से बनाया पेंडेंट
गायिका जेनिफर हडसन ने अपने बेटे डेविड डेनियल ओटुंगा जूनियर के प्रति अनूठा प्यार दर्शाया है, दरअसल गायिका अपने बेटे के दांत को अपने सोने के नेकलेस में पेंडेंट के तौर पर पिरोकर पहनती हैं।
‘फीमेल फर्स्ट’ के अनुसार, ‘स्पॉटलाइट’ की गायिका अपने छह साल के बेटे के दूध के दांत को अपनी सोने की चेन में एक खुले दिल की आकृति वाले पेंडेंट में पिरोकर पहनती हैं।
पीटीआई की खबर में बताया गया है गायिका जेनिफर हडसन अपने बेटे के दूध के दांत के टूटकर गिरने के बाद उसे सहेजकर रखना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपने बेटे के इस खास क्षण को यादगार बनाने के लिए यह तरीका आजमाया। उन्होंने अपने इस पेंडेंट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर 1981 में जिन्मी जेनिफर केट हडसन गायिका एवं अभिनेत्री के रूप में लोकप्रिय रहीं। वह थर्ड सीज़न से अमेरिकन आइडल में सातवें स्थान पर रही। अभिनेत्री के रूप में उनकी फिल्म ड्रीमगर्ल (2004) ने कई पुरस्कार जीते थे। फिल्म सेक्स इन सिटी के लिए भी उनका काफी नाम रहा। फिर उन्होंने कई फिल्म और अनगिनत अवार्ड अपने नाम किये। सात साल की उम्र से उन्होंने गाना शुरू किया था।