2001 में केबीसी में एक करोड़ जीतने वाला बच्चा आज आईपीएस ऑफिसर है
एमबीबीएस के बाद 2014 में यूपीएससी क्लियर करने वाले रवि अब पोरबंदर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।
टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक है। साल 2001 में इस शो का विशेष संस्करण 'केबीसी जूनियर' प्रसारित किया गया था, जिसमें सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर रवि मोहन सैनी ने एक करोड़ रुपये की राशि जीती थी। दिलचस्प है कि वही रवि करीब दो दशक बाद आज एक आईपीएस अधिकारी हैं।
बीते मंगलवार 33 वर्षीय रवि मोहन सैनी ने पोरबंदर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार ग्रहण किया है। इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में रवि ने बताया कि उन्होने पहले महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जयपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। वो एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर रहे थे, इसी बीच उन्होने यूपीएससी की परीक्षा भी क्लीयर कर ली।
रवि के पिता नौसेना में थे। रवि इंडियन पुलिस सर्विस जॉइन करने के पीछे अपने पिता को प्रेरणाश्रोत मानते हैं। रवि ने साल 2014 में ऑल इंडिया रैंक 461 के साथ यूपीएससी की परीक्षा क्लीयर की थी।
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी रवि ने अपनी तैनाती के बारे में बात करते हुए कहा,
“मेरी भूमिका कोविड-19 महामारी को देखते हुए पोरबंदर में लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित करने को लेकर होगी। इसके अलावा, कानून और व्यवस्था की स्थिति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
इसके पहले सैनी राजकोट शहर में जोन 1 के पुलिस उपायुक्त थे और मंगलवार रात को उन्हें पोरबंदर ट्रांसफर एसपी के रूप में जिले का प्रभार दिया गया।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच कौन बनेगा करोड़पति का 12वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इस महीने की शुरुआत में शो के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिये गए हैं।