‘बेघर होने से मानसिक, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने का खतरा’

‘बेघर होने से मानसिक, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने का खतरा’

Saturday December 03, 2016,

1 min Read

बेघर होना लोगों के मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारक बन सकता है। ब्रिटिश अनुसंधानकर्ताओं के एक दल के अध्ययन में समाज के हाशिए पर मौजूद लोगों की ऐसी कई परेशानियां उजागर हुई हैं। यह अध्ययन करीब 64 बेघरों या न्यूहैम, लंदन जैसे शहरों में घर को लेकर समस्या का सामना कर रहे लोगों के अनुभवों पर आधारित है। इनमें से 22 प्रतिशत लोग दिव्यांग हैं और 48 प्रतिशत किसी ना किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर नौ प्रतिशत ने बताया कि उनके मन में आत्मघाती विचार आते हैं। यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत का दोगुना है। वहीं नौ प्रतिशत ने माना कि वे खुद को नुकसान पहुंचाते हैं।

image


    Share on
    close