50 मिनट की मुफ्त कॉल मिलेगी 'मायएयरटेल एप' पर
मायएयरटेल एप्प के नये संस्करण में डिटो टीवी भी होगा जो कि 100 टीवी चैनल एयरटेल ग्राहकों को नि:शुल्क पेश करेगा।
मायएयरटेल एप पर 50 मिनट नि:शुल्क काल। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने मोबाइल एप ‘मायएयरटेल एप’ के नये संस्करण के साथ 2जीबी ऑनलाइन स्टोरेज सुविधा तथा कंपनी के नेटवर्क पर 50 मिनट नि:शुल्क (एकबारगी) कॉल की घोषणा की है। कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी।
इसके अनुसार,‘ एयरटेल के दो नये एप पेश किए गए हैं- एयरटेल क्लाउड और एयरटेल डायलर। इन एप्स का फायदा जल्दी ही उपभोक्ता उठा सकेंगे।
एयरटेल क्लाउड में 2जीबी नि:शुल्क आनलाइन स्टोरज की सुविधा मिलेगी। वहीं एयरटेल डायलर 50 मिनट फ्री कॉल देगा। लेकिन यह फ्री कॉल्स सिर्फ एयरटेल से एयरटेल नेटवर्क पर ही उपलब्ध होंगी। इसके तहत रात्रि में एयरटेल क्लाउट में 2जीबी कंटेंट अपलोड करने में लगे डेटा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मायएयरटेल एप्प के नये संस्करण में डिटो टीवी भी होगा जो कि 100 टीवी चैनल एयरटेल ग्राहकों को नि:शुल्क पेश करेगा।