सौर ऊर्जा को बढ़ाने के लिए हरियाणा की नई पहल
हरियाणा के पांच खेल परिसरों में लगाये जाएंगे सोलर पैनल
पीटीआई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौर ऊर्जा की कोशिशों को राज्य सरकारें अमली जामा पहनाने में जुटी हैं। हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा कि उनके राज्य में पांच खेल परिसरों में सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा।
हरियाणा के खेल और युवा कल्याण मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिये पांच खेल परिसरों में सोलर पैनल लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुड़गांव, फरीदाबाद, रोहतक, पंचकुला और नरवाना स्थित तीन बड़े और दो छोटे स्टेडियमों में सोलर पैनल लगाये जाएंगे।
विज ने इसके साथ ही बताया कि राज्य के सभी जिला खेल परिसरों में ‘खेल सुविधा केंद्र’ के निर्माण का प्रस्ताव है।